TRENDING TAGS :
सात जन्मों का साथ है...‘ऑपरेशन हनीमून’ में सामने आया चौंकाने वाला सच
Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया। अब ‘ऑपरेशन हनीमून’ की परते खुलना शुरू हो गयी हैं।
Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। पत्नी सोनम रघुवंशी ने बेहद शातिराना ढंग से वारदात को अंजाम दिया। उसने बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा और उसके तीन दोस्तों आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर राजा रघुवंशी को मार डाला। मेघालय पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया।
अब ‘ऑपरेशन हनीमून’ की परते खुलना शुरू हो गयी हैं। मेघालय पुलिस को इस केस में सबसे पहला शक तब हुआ जब नव विवाहित दंपती ने हनीमून के दौरान कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं किया। जबकि आजकल यह बहुत आम बात है। वहीं मर्डर के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने पुलिस के शक को यकीन में तब्दील कर दिया। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि मर्डर के कुछ देर बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उसने लिखा था-’सात जन्मों का साथ है...।“ पुलिस का दावा है कि सोनम ने यह पोस्ट केवल जांच की दिशा को भटकाने के लिए किया था।
पुलिस को मिला सीसीटीवी फुटेज
पुलिस को जांच के दौरान क्राइम सीन से दस किमी दूर सोनम रघुवंशी एक सीसीटीवी फुटेज मिला। जिसमें सोनम तीनों हत्यारोपियों विशाल, आनंद और आकाश से बातचीत करती हुई नजर आयी। मौके से आकाश की जैकेट मिली। जिस पर खून लगा हुआ था। वहीं राजा रघुवंशी का मोबाइल स्क्रीन और सोनम का रेनकोट भी बरामद हुआ। जांच में यह भी सामने आया कि सोनम ने अपना रेनकोट आकाश का दे दिया था। जिसे बाद में फेंक दिया गया था। गिरफ्तारी के समय आकाश ने वहीं कपड़े पहने थे। जिसे हत्या के समय उसने पहने हुए थे।
हत्या के बाद सोनम पहुंची इंदौर
23 मई को मेघायल के सोहरा में हत्याकांड को अंजाम देने के बाद 25 मई को सोनम शिलांग से सिलीगुड़ी के रास्ते इंदौर पहुंची थी। जहां वह अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा से मिली और एक दिन किराए के घर में रही। इसके बाद एक ड्राइवर ने उसे वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंचा दिया था। जहां पुलिस ने उसके पकड़ लिया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge