TRENDING TAGS :
राजा करीब आ रहा है..मार दो, शादी के पांचवे दिन ही सोनम ने रच डाली थी खौफनाक साजिश
Raja Raghuvanshi Murder Case Update: सोनम इस शादी से खुश नहीं थी। लेकिन फिर भी उसने राजा रघुवंशी के साथ शादी की।
Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case Update: राजा रघुवंशी मर्डर केस में हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस का दावा है कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उसकी ही पत्नी सोनम रघुवंशी ने प्रेमी राज कुशवाहा और दोस्तों के साथ मिलकर करवाई है। इस केस में अब एक और हैरत में डाल देने वाले सनसनीखेज खुलासा हुआ है। 11 मई को शादी करके जिस सोनम रघुवंशी को राजा रघुवंशी ने जीवनसाथी बनाया। उसी सोनम ने शादी के पांच दिन बाद ही मांग के सिंदूर का सौदा कर डाला। सोनम ने शादी के पांच दिन बाद 16 मई को बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के साथ राजा को मारने की प्लानिंग कर डाली थी। इसका खुलासा सोनम और राज के चैट से हुआ है।
सोनम और राज ने की प्लानिंग
सोनम इस शादी से खुश नहीं थी। लेकिन फिर भी उसने राजा रघुवंशी के साथ शादी की। चैट्स के अनुसार सोनम ने शादी के पांच दिन बाद ही राजा को रास्ते से हटाने की योजना तैयार कर ली थी। शादी के बाद सोनम को राजा का करीब आना रास नहीं आ रहा था। सोनम ने चैट में लिखा था कि पति राजा रघुवंशी लगातार उसके करीब आने की कोशिश कर रहा है जोकि उसे अच्छा नहीं लग रहा है। शादी से पहले से ही सोनम राजा से दूरी रखने लगी थी। ऐसे में राजा को अपने प्रेम के रास्ते से हटाने के लिए सोनम और बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा ने मेघालय ट्रिप की योजना बनायी थी।
विधवा होकर शादी करूंगी
सोनम ने राज को चैट में यह भी लिखा था कि राजा को मार डालेंगे और लूट की कहानी सुना देंगे। राजा रघुवंशी को मारने के बाद मैं विधवा हो जाऊंगी। जिसके बाद हम शादी कर लेंगे। विधवा होने के बाद पापा भी शादी से इनकार नहीं कर सकेंगे। सोनम के चैट के खुलासे होने के बाद यह तो तय है कि दोनों ने मिलकर किस कदर खौफनाक प्लानिंग की। उनकी इस योजना से किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
ऑनलाइन मंगवाया था डाव
शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या के प्रयुक्त कुल्हाड़ी (डाव) को ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाया गया था। आरोपी भी सोनम के साथ ही थे। वह उनके होमस्टे करने की जगह के एक किमी दूर होटल में रूके थे। सोनम उन्हें लगातार अपनी लोकेशन भी भेज रही थी।
सोनम बोलीः मार दो इसे
23 मई को फोटोशूट कराने के बहाने सोनम पति राजा रघुवंशी को लेकर पहाड़ी पर पहुंची। जहां वह रूक गयी और तीनों युवक राजा के साथ आगे बढ़ गये। जैसे ही सुनसान जगह पहुंचे। सोनम ने चिल्लाकर कहा कि राजा को मार दो। इसके बाद आरोपी विशाल चौहान ने राजा के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
फिल्मी अंदाज में हुई फरार
राजा रघुवंशी को मौत की नींद सुलाने के बाद सोनम रघुवंशी फिल्मी अंदाज में लापता हो गयी। वारदात की शाम को ही सोनम शिलांग से गुवाहाटी पहुंची। गुवाहाटी से उसने ट्रेन पकड़कर वाराणसी होते हुए गाजीपुर जा पहुंची। इस दौरान उसने अपना मोबाइल भी तोड़ दिया था ताकि पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस न कर सके।
प्रेमी के गिरफ्तार होने पर सोनम सकते में
इस हत्याकांड को अंदाज देने के बाद जहां सोनम फरार चल रही थी। वहीं पुलिस ने सीडीआर और कॉल ट्रेसिंग के जरिए राज कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। जब यह सोनम को पता चला तो वह यह समझ गयी कि उसकी खेल खत्म हो चुका है। ऐसे में उसने खुद को बचाने के लिए ढाबे पर बदहवास हालत में मिलने की स्वांग रचा। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge