×

राफेल डील को लेकर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

देश में राफेल डील का मुद्दा गरमाता ही जा रहा है। राजनीतिक हंगामे का कारण बनी राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से आज फैसला आ सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की निगरानी में इस डील को लेकर जांच किए जाने की मांग वाली याचिकाओं पर 14 दिसंबर के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Aditya Mishra
Published on: 14 Dec 2018 9:17 AM IST
राफेल डील को लेकर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
X

नई दिल्ली: देश में राफेल डील का मुद्दा गरमाता ही जा रहा है। राजनीतिक हंगामे का कारण बनी राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से आज फैसला आ सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की निगरानी में इस डील को लेकर जांच किए जाने की मांग वाली याचिकाओं पर 14 दिसंबर के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच ने इन याचिकाओं पर 14 नवंबर को सुनवाई की थी और फैसला रिजर्व रख लिया था।

ये भी पढ़ें...राहुल बोले- नोटबंदी, राफेल डील बड़े घोटाले, दोषियों को सजा मिलेगी

एडवोकेट एम.एल. शर्मा ने इस डील की अदालत की निगरानी में जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। इसके बाद एक अन्य वकील विनीत ढांडा ने ऐसी मांग करते हुए अर्जी डाली थी। यही नहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी इस डील के खिलाफ याचिका दाखिल की थी।

यही नहीं इनके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी एवं ऐक्टिविस्ट एडवोकेट प्रशांत भूषण ने याचिका दायर कर सीबीआई को एफआईआर दर्ज कर डील में अनियमितता की जांच की मांग की थी।

ये भी पढ़ें...भाजपा सांसद ने ‘राफेल’ को बताया ‘राहुल फेल’

बता दें कि केंद्र सरकार विपक्ष के इन दावों को लगातार खारिज करती रही है कि 36 राफेल जेट विमानों की खरीद में कोई अनियमितता बरती गई है। यही नहीं सरकार ने इसकी कीमत का ब्योरा सार्वजनिक करने से भी इनकार कर दिया है।

गौरतलब है कि भारत ने फ्रांस के साथ 36 राफेल जेट विमानों की खरीद का 58,000 करोड़ रुपये में समझौता किया है। भारतीय एयर फोर्स के अपग्रेडेशन के प्लान के तहत यह डील की है। इन जेट्स को फ्रांस की दसॉ कंपनी ने तैयार किया है।

ये भी पढ़ें...लाहौर में नवजोत सिंह सिद्धू- मैं गले लगा था, यह एक राफेल डील नहीं थी

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story