TRENDING TAGS :
Jio Effect: अब टेलिनॉर इंडिया को खरीदेगा भारती एयरटेल, जल्द ही होगा विलय
देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल नॉर्वे की टेलिकॉम ऑपरेटर टेलिनॉर इंडिया को खरीदने जा रही है। इसके लिए अग्रीमेंट साइन कर लिया गया है।
मुंबई: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल नॉर्वे की टेलिकॉम ऑपरेटर टेलिनॉर इंडिया को खरीदने जा रही है। इसके लिए अग्रीमेंट साइन कर लिया गया है। भारती एयरटेल ने गुरुवार (23 फरवरी) को अपने कस्टमर बेस और नेटवर्क में इजाफा करने के लिए टेलिनॉर इंडिया के अधिग्रहण की घोषणा की।
दोनों कंपनियों के विलय को अब रेग्युलेटरी मंजूरी का इंतजार है। इस डील के तहत टेलिनॉर इंडिया के एसेट्स और कस्टमर भारती एयरटेल को ट्रांसफर होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि कि टेलिनॉर ने यह फैसला मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो की एंट्री के बाद मोबाइल इंडस्ट्री में बढ़ते कॉम्पिटिटिव प्रेशर के चलते किया है।
भारत में टेलिनॉर के ग्राहकों की संख्या लगभग 4.4 करोड़ है और कंपनी यहां सात राज्यों आंध्रप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश (ईस्ट), उत्तर प्रदेश (वेस्ट) और असम में मौजूद है। भारती एयरटेल ने कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी के स्पेक्ट्रम में इजाफा होगा। इन 7 सर्किलों में एयरटेल को 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 43.4 मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम मिलेगा।
यह भी पढ़ें ... मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, जियो ग्राहकों के लिए 99 रुपए में प्राइम मेंबरशिप प्लान
भारती एयरटेल के मैनेजिंग एडिटर गोपाल विट्टल ने क्या कहा?
-प्रस्तावित अधिग्रहण के बाद कंपनी को मजबूती मिलेगी।
-कई सर्किल्स में हमारा मार्केट भी स्ट्रांग होगा।
टेलिनॉर के सीईओ सिग्वे ब्रेकी ने क्या कहा?
-यह अग्रीमेंट कस्टमर्स और कर्मचारियों की बेहतरी के लिए है।
-हमने भारतीय कारोबार से बाहर निकलने का निर्णय गहन मंत्रणा के बाद लिया गया है।
-एयरटेल के साथ मिलने से हमें खुशी है।