TRENDING TAGS :
PM की अपील के बाद बढ़ा गमछे का क्रेज, राहत सामग्री के साथ लोगों को देने का लक्ष्य
कोरोना आपदा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के नेताओं और जन प्रतिनिधियों से बात की। मोदी ने कोरोना की तैयारियों को जाना। इस दौरान मोदी ने बनारस की जनता से मास्क पहनने के बजाय गमछा से नाक-मुंह ढकने की अपील की।
वाराणसी: कोरोना आपदा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के नेताओं और जन प्रतिनिधियों से बात की। मोदी ने कोरोना की तैयारियों को जाना। इस दौरान मोदी ने बनारस की जनता से मास्क पहनने के बजाय गमछा से नाक-मुंह ढकने की अपील की। उनकी इस अपील का जमीनी स्तर से लेकर सोशल मीडिया पर खासा असर देखने को मिल रहा है।
लोग दे रहे है एक दूसरे को 'गमछा चैलेंज'
लॉकडाउन के इस दौर में वक्त बिताने के लिए सोशल मीडिया सबसे बड़ा साधन है। फेसबुक पर लोग तरह-तरह के चैलेंज दे रहे हैं। महिलाएं जहां एक दूसरे को साड़ी चैलेंज दे रही हैं तो वहीं मोदी की अपील के बाद नवयुवक एक दूसरे को गमछा चैलेंज दे रहे हैं। वैसे भी गर्मी के दिनों में। बनारसी गमछा छाया रहता है। धूप से बचने ले लिए यहां के लोग गमछे का खूब इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़ें...लॉकडाउन के दौरान बढ़ी घरेलू हिंसा, महिलाओं के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी
राहत पैकेट के साथ गमछा भी
पीएम मोदी की अपील के बाद बीजेपी कार्यकर्ता भी मैदान में उतर आये। जरूरतमंदों के बीच बांटे जाने वाले फ़ूड पैकेट के साथ गमछा भी बांटा गया। जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने लोगों को केसरिया गमछा बांटा।
यह भी पढ़ें...कोरोना की चपेट में सऊदी अरब का शाही परिवार, प्रिंस समेत 150 सदस्य हुए संक्रमित
दूसरी ओर अरविंद मिश्रा और उनकी टीम ने लहरतारा इलाके में लोगों के बीच गमछा बांटा। आपको बता दें कि गुरुवार को बनारस के लोगों से फोन पर बात करते हुए कहा था कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में गमछा मास्क का बेहतर विकल्प है। मास्क के लिए बेवजह परेशान होने के बजाय लोग अपने पारंपरिक पहनावे में शामिल गमछे का इस्तेमाल करें।