TRENDING TAGS :
वोट डालने के बाद बोलीं PM की मां हीराबेन- भगवान गुजरात का भला करे
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालना चाहिए।
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालना चाहिए। वहीँ पीएम मोदी की मां हीराबेन ने वोट डालने के बाद कहा- भगवान गुजरात का भला करे।
और किसने क्या कहा?
भाजपा की हार तय है- हार्दिक पटेल
- वोट देने पहुंचे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी की हार तय है।
- ये उनका खुद पर विश्वास है या अहंकार, इस बात का पता नतीजा आने पर साफ़ हो जाएगी।
-जनता से अपील करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा- अपने अधिकार और अहंकारियों के खिलाफ वोट डालें। जनता की ताकत क्या है वो दिखाइए।
अरुण जेटली: अहमदाबाद के वेजलपुर में वोट डालने पहुंचे अरूण जेटली और कहा, ''गुजरात ने पिछले कई सालों से विकास यात्रा में प्रगति की है। गुजरात की जनता बहुत अधिक संख्या में बाहर वोट डालने के लिए और इस विकास यात्रा को कायम रखे।
LIVE: गुजरात में दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू, PM की मां नें डाला वोट
अमित शाह: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात के नारंगपुरा में वोट डालने के बाद कहा- बड़े उत्साहपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। आप भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. पूरे देश और दुनिया में गुजरात के विकास मॉडल की प्रशंसा होती है। इस क्रम को बरकरार रखने के लिए गुजरात की जनता को भारी संख्या में मतदान करना चाहिए।
आनंदी बेन पटेल: पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने भी डाला वोट, कहा- बीजेपी की जीत तय हैं।
93 सीटों पर मतदान
- इस चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है।
- 2.23 करोड़ मतदाता चुनाव में 851 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम से करेंगे।
- 182 सदस्यीय सीटों की मतगणना 18 दिसंबर को होगी।
EVM में खराबी की शिकायत-
- 11 बजे तक गुजरात के 63 जगहों से EVM मशीन खराब होने की खबर आई है।
- हालांकि उनमें से 34 मशीनों को जल्द ही बदल दिया गया थाजिसकी जानकारी गुजरात चुनाव आयोग से अधिकारी बीबी साविन ने बताई थी।
- छोटा उदयपुर जिले में ईवीएम खराब होने की वजह से तकरीबन एक घंटे वोटिंग नहीं हो पाई। बाद में चुनाव आयोग ने उसे ठीक किया जिसके बाद मतदान शुरू हुआ।