×

रेल में सफर बना मौत का सबब... राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

Rahul Gandhi Attack On Modi Govt: इधर मोदी सरकार 11 साल पूरे होने पर जश्न मना रही, उधर राहुल गांधी ने तीखा हमला बोल दिया।

Gausiya Bano
Published on: 9 Jun 2025 4:27 PM IST (Updated on: 9 Jun 2025 4:54 PM IST)
Rahul Gandhi
X

Rahul Gandhi (Photo: Social Media)

Rahul Gandhi Attack On Modi Govt: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर जश्न का माहौल है। इस बीच महाराष्ट्र के मुंबई के ठाणे में मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में कई यात्री गिर गए। इस भयानक हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री घायल हैं। इसी को लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार से कई कड़े सवाल किए हैं, साथ ही आरोप लगाया है कि भारतीय रेलवे अव्यवस्था की प्रतीक बन गई है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछे कड़े सवाल

राहुल गांधी ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर सरकार का घेराव करते हुए कड़े सवाल किए। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'जब मोदी सरकार 11 साल की सेवा का जश्न मना रही है, तब देश की हकीकत मुंबई से आ रही दर्दनाक खबर में दिखाई दे रही है। यहां ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत हो गई। भारतीय रेलवे करोड़ों की जिंदगी की रीढ़ है, लेकिन आज असुरक्षा, भीड़ और अव्यवस्था का प्रतीक बन गई है। मोदी सरकार के 11 साल यानी न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ और सिर्फ प्रचार।'

राहुल गांधी ने आगे लिखा, 'सरकार 2025 पर अब बात करना छोड़ दी है, अब वह जनता को 2047 के सपने बेच रही है। देश आज क्या झेल रहा है, ये कौन देखेगा? मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'


ट्रेन हादसे में 4 लोगों की मौत, 13 घायल

आज मुंबई के मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास सुबह चलती लोकल ट्रेनों से 10 यात्री नीचे गिर गए, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 13 लोग घायल भी हो गए। ये सभी यात्री ट्रेन के गेट पर ही खड़े थे। सुबह के वक्त ट्रेन में भीड़ ज्यादा थी, जिससे यह हादसा हुआ। इस मामले में रेलवे ने कहा, हादसा मुंब्रा और दिवा स्टेशनों के बीच डाउन/फास्ट लाइन पर हुआ। कसारा से आ रही लोकल ट्रेन और CSMT की तरफ जा रही एक दूसरी ट्रेन के गेट पर खड़े यात्रियों के बैग टकरा गए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story