×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BMC चुनाव: शिवसेना से जीते 2 मुस्लिम उम्मीदवार, कहा- यह पार्टी अन्य दलों से बड़ी शुभचिंतक

aman
By aman
Published on: 26 Feb 2017 8:04 PM IST
BMC चुनाव: शिवसेना से जीते 2 मुस्लिम उम्मीदवार, कहा- यह पार्टी अन्य दलों से बड़ी शुभचिंतक
X

मुंबई: उग्र हिंदुत्व की विचारधारा को मानने वाली शिवसेना लगता है अब अपना चोला बदलने की कोशिश में जुटा है। मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव में शिवसेना ने पांच मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, इनमें से दो ने जीत हासिल की। जीते उम्मीदवारों ने शिवसेना को मुस्लिमों का असली शुभचिंतक बताया है।

बता दें कि 227 सदस्यों वाली बीएमसी के चुनाव में शिवसेना ने सबसे ज्यादा 84 सीटें जीती हैं। दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रही। उसने 82 सीटें जीती। शिवसेना का एक उम्मीदवार बांद्रा इलाके के बेहरामपाड़ा से तो दूसरा उपनगरीय अमबोली और जोगेश्वरी का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वार्ड से जीता है।

ये भी पढ़ें ...BMC चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, शिवसेना ने जीतीं 84 सीटें, तो BJP का 82 पर कब्जा

शिवसेना को मुस्लिम विरोधी बताना गलत

शिवसेना के बांद्रा के बेहरमपाड़ा इलाके से हाजी हलीम खान ने कहा, 'समाज के बड़े हिस्से में माना जाता है कि शिवसेना मुस्लिम विरोधी है। वास्तव में ऐसा है नहीं है। शिवसेना ने हमेशा मुस्लिमों की मदद की है। यदि तुलनात्मक नजरिए से देखेंगे तो पाएंगे कि शिवसेना किसी अन्य राजनीतिक दल की तुलना में मुस्लिमों के लिए ज्यादा काम करती है। इलाके की एक प्रमुख मस्जिद हम तब बनवा सके जब बाला साहेब ठाकरे ने हमारी मदद की थी।'

हालिम खान की यह जीत इसलिए भी अहम मानी जाती है क्योंकि यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रही है। यहां से शिवसेना की टिकट पर जीत के अपने मायने हैं।

ये भी पढ़ें ...BMC चुनाव: मतदान करने पहुंची बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां, MNS प्रमुख राज ठाकरे ने भी दिया वोट

शिवसेना जाति-मजहब देखे बगैर काम करती है

वहीं अंबोली-जोगेश्वरी इलाके से जीतीं शाहिदा खान भी शिवसेना की टिकट से चुनाव मैदान में उतरीं थी। इस जीत पर शाहिदा का कहना है कि 'अगर वास्तव में समस्या है तो शिवसेना जाति और मजहब देखे बगैर मदद करती है। इसमें दो राय नहीं कि पार्टी के भीतर हम हिंदुत्व के साए में रहते हैं। लेकिन इसमें कुछ भी गलत नहीं है।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story