TRENDING TAGS :
LoC के पास पाक ने की शहीदों के शव के साथ बर्बरता, इंडियन आर्मी ने कहा- देंगे माकूल जवाब
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर में सोमवार को पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम (BAT) 200 मीटर तक भारतीय सीमा में घुस आई। गोलीबारी में भारत के 2 जवान शहीद हो गए और एक जवान घायल हो गया।
पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने जवानों के साथ बर्बरता की और जवानों के शव के टुकड़े कर दिए। शहीद होने वाला एक जवान बीएसएफ का, जबकि दूसरा आर्मी का है। उधर, आर्मी की नॉर्दन कमांड ने कहा कि इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें...PAK ने कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने से किया इनकार, भारत की मांग ठुकराई
इस घटना की जानकारी एनएसए और होम मिनिस्ट्री को दी गई है। इससे पहले अप्रैल में एलओसी के पास पुंछ और राजौरी सेक्टर में 7 बार सीजफायर वॉयलेशन हुआ था। रॉकेट लॉन्चर और ऑटोमैटिक हथियारों से गोलीबारी की गई थी।
क्या कहना है एसएसपी पूंछ का ?
पूंछ के एसएसपी राजीव ने बताया- "यह घटना सोमवार सुबह की है। वक्त क्या था इस बारे में अभी कहा नहीं जा सकता लेकिन इसकी वजह घुसपैठ हो सकती है। BAT की गोलीबारी में नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर शहीद हो गए जबकि बीएसएफ के राजेंद्र सिंह जख्मी हो गए।"
पहले किया हथियारों से हमला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्णा घाटी में पाकिस्तान ने पहले रॉकेट और भारी हथियारों से हमला किया। बीएसएफ और सेना के जवानों की एक टुकड़ी इस इलाके में यह चैक करने गई कि क्या फायरिंग के बीच पाकिस्तान ने कुछ आतंकियों को भारतीय सीमा में भेजने की साजिश रची है? इसी दौरान दो पोस्ट के बीच कुछ सैनिक दूर निकल गए। वहां छुपकर बैठी बीएटी ने सैनिकों को गोली मारी और बाद में उनके शवों के साथ बर्बरता की।
माना जाता है कि BAT तब ही एक्शन में आती है, जब आतंकियों की घुसपैठ करानी होती है। इससे पहले भी भारतीय सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता हुई है और हर बार इसके लिए (BAT) को जिम्मेदार ठहराया गया।
यह भी पढ़ें...भारत ने PAK से मांगा कुलभूषण जाधव का स्वास्थ्य सर्टिफिकेट, जवाब का इंतजार
200 मीटर भारतीय सीमा में घुस आई BAT
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, BAT एलओसी पार कर 200 मीटर तक भारतीय सीमा में घुस आई थी। एलओसी पर गर्मियों का वक्त बेहद अहम होता है। दरअसल, इस दौरान पहाड़ों पर बर्फ पिघलती है और इसका फायदा उठाकर पाकिस्तान आतंकी घुसपैठ की साजिश को अंजाम देने की कोशिश करता है।
पिछले साल 22 नवंबर को माछिल में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान के संदिग्ध आतंकियों के हमले में आर्मी के तीन जवान शहीद हो गए। एक जवान का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था। माछिल में हमारे जवान फेंसिंग के आगे पेट्रोलिंग करते हैं।
पिछले साल 28 अक्टूबर में भी एक जवान मनदीप सिंह के शव का भी पाकिस्तान की सेना ने अपमान किया था। पाकिस्तानी आर्मी के कवर फायर का फायदा उठाते हुए आतंकी LoC के रास्ते घुसे और एक जवान की जान ले ली। उसके बाद जवान के शव को क्षत-विक्षत कर दिया। ये घटना भी माछिल सेक्टर में ही हुई थी। 2013 में दो जवान लांसनायक हेमराज और सुधाकर सिंह के शवों को भी पाक सैनिकों ने क्षत-विक्षत कर दिया था।