×

प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय कैबिनेट बैठक: पीएम मोदी ने करोड़ों किसानों को दिया बड़ा तोहफा, धान की MSP में बड़ी बढ़ोतरी और KCC के लिए खुशखबरी!

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज वित्त वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित ब्याज छूट योजना (MISS) के अंतर्गत ब्याज छूट (IS) घटक को जारी रखने और आवश्यक निधि व्यवस्था को मंजूरी दी।

Harsh Sharma
Published on: 28 May 2025 4:14 PM IST (Updated on: 28 May 2025 5:41 PM IST)
प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय कैबिनेट बैठक: पीएम मोदी ने करोड़ों किसानों को दिया बड़ा तोहफा, धान की MSP में बड़ी बढ़ोतरी और KCC के लिए खुशखबरी!
X

प्रधानमंत्री आवास पर केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें आम जनता के लिए बड़े ऐलान किए जाने की संभावना है। इस बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और जनहित से जुड़े फैसलों पर विचार किया गया। जनता के लिए राहत देने वाले कदम उठाए जा सकते हैं, जिनका सीधा प्रभाव रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा।

1 क्विंटल धान के लिए कम से कम 2369 रुपये मिलेंगे

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए बड़े फैसलों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में कैबिनेट ने 2025-26 के खरीफ सत्र के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 69 रुपये बढ़ाकर 2369 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया। इसका मतलब है कि इस सीजन में किसानों को 1 क्विंटल धान के लिए कम से कम 2369 रुपये मिलेंगे। इससे पहले किसानों को 1 क्विंटल धान के लिए न्यूनतम 2300 रुपये मिल रहे थे।

14 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की मंजूरी दे दी

मंत्रिमंडल ने 2025-26 के खरीफ मौसम के लिए 14 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इन फसलों में धान के साथ-साथ ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, कपास, मूंगफली, सूरजमुखी के बीज, सोयाबीन (पीला), तिल और रामतिल शामिल हैं। इन फसलों के लिए कुल MSP का बजट लगभग 2,07,000 करोड़ रुपये रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को उनकी लागत से कम से कम 50% ज्यादा पैसा मिले। इसके साथ ही, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित ब्याज छूट योजना (MISS) को जारी रखने की भी मंजूरी दी है। इस योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए किसानों को कम ब्याज दर पर लोन मिलता है।

किसानों को 7% ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन मिलता है, जिसमें सरकार 1.5% ब्याज छूट देती है। अगर किसान समय पर लोन चुकाते हैं, तो उन्हें 3% तक का प्रोत्साहन भी मिलता है, जिससे उनकी असल ब्याज दर 4% हो जाती है। पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए 2 लाख रुपये तक के लोन पर भी यही ब्याज लाभ मिलता है। किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय हुई थी। इस योजना से किसानों को काम करने के लिए जरूरी पूंजी सस्ती दर पर आसानी से मिल जाती है और उनकी लागत कम हो जाती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!