TRENDING TAGS :
सारनाथ: निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री, अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर लगाई फटकार
इस दौरान केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री काफी नाराजगी दिखे। इसका कारण था स्थानीय प्रशासन का कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था। उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि वह यहां चल रहे विकास कार्यों का पैसा देने के लिए आए हैं लेकिन यहां पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं है।
वाराणसी: अपने एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री के.जे.अल्फोस ने स्वदेश दर्शन के तहत चल रहे सारनाथ में विकास कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री काफी नाराजगी दिखे। इसका कारण था स्थानीय प्रशासन का कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था। उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि वह यहां चल रहे विकास कार्यों का पैसा देने के लिए आए हैं लेकिन यहां पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं है।
ये भी पढ़ें— बुलंदशहर हिंसाः मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल गिरफ्तार, बीजेपी से है कनेक्शन
नाराजगी जताई तो भागे-भागे पहुंचे डीएम
सारनाथ बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए प्रमुख तीर्थ स्थान है। यहां पर हर साल हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक और बौद्धभिछु आते हैं। लिहाजा इस तीर्थ स्थान को विकसित करने के लिए सरकार की ओर से विकास कार्य कराया जा रहा है। स्वेदश दर्शन के तहत सारनाथ में लाइट साउंड लेजर शो के साथ अन्य विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें— सेना में समलैंगिक रिश्तों को इजाजत नहीं, SC के फैसले को नहीं किया जा सकता लागू
कोशिश है कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले विकास कार्यों को पूर्ण करा लिया जाए। इसी के तहत केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री केजे अल्फोस यहां पर पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान यहां पर कोई भी स्थानीय अधिकारी मौजूद नहीं था। मंत्रियों ने नाराजगी जताई तो एक घंटे के बाद भागे-भागे डीएम और अन्य अधिकारी मौके पर पहंचें।
प्रदूषण को लेकर फिर किया तंज
केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री ने वाराणसी में गंदगी को लेकर सफाई देते हुए कहा कि पहले की अपेक्षा यहां सफाई है। लेकिन वहीं जब प्रदूषण को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा वाराणसी ही नहीं देश के कई अन्य राज्य में प्रदूषण का स्तर ज्यादा है। मैं दिल्ली में था और प्रदूषण की वजह से मेरा गला खराब हो गया ।
ये भी पढ़ें— झारखंड हाईकोर्ट- चारा घोटाले में लालू यादव को नहीं मिली राहत, जमानत अर्जी हुई खारिज