TRENDING TAGS :
अब UP पर संकट! Covid 19 से डर का माहौल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया बड़ा ऐलान
Corona Virus In UP: देश भर कोरोना वायरस के बढ़ते कहर से सरकार सतर्क हो गयी है। इसी कड़ी में आज बुधवार उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के नेतृत्व में कोविड‑19 की संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए कुछ व्यापक तैयारी की गयी हैं।
Corona Virus In UP
Corona Virus In UP: देश भर कोरोना वायरस के बढ़ते कहर से सरकार सतर्क हो गयी है। इसी कड़ी में आज बुधवार उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के नेतृत्व में कोविड‑19 की संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए कुछ व्यापक तैयारी की गयी हैं। जिसमें ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर बेड व वेंटिलेटर व्यवस्था की मजबूती, अस्पतालों को आधुनिक बनाकर उनकी क्षमता और आपदा प्रबंधन सुधारने पर जोर दिया गया है। जहाँ मशीनरी, अग्नि सुरक्षा और आपातकालीन दिशा‑निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जोखिम भरे क्षेत्रों में फोकस्ड सैम्पलिंग, साथ ही RT‑PCR एवं जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था कोविड‑19 निगरानी को तेज करने के लिए आवश्यक कदम उठाये गए हैं। दवाओं व टीकों की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ‑साथ, गड़बड़ी हुई तो तुरंत कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया।
ऑक्सीजन प्लांट और बेड तैयारियाँ
रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड‑19 की चिंताजनक स्थिति में ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए सरकार ने PSA ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए। राज्य के सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है। मेरठ के कोविड अस्पताल का दौरा कर पूर्व स्थिति की समीक्षा की गई और ज़रूरत के मुताबिक बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कनेक्टिविटी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
अस्पतालों का आधुनिकीकरण
रिपोर्ट के मुताबिक, सभी सरकारी अस्पतालों में अत्याधुनिक मशीनों की स्थापना की गई है। 65 मेडिकल कॉलेज सक्रिय हैं, जिनमें से पिछले साल 18 नए जुड़े और 27 पैरामेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए। प्रदेश में मरीजों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य का जाल फैलाया गया है—1 08 जिलों में जिला अस्पताल, 259 विशिष्ट अस्पताल, 3 735 PHC और 25 774 सब-सेंटर बन चुके हैं।
कोविड‑19 निगरानी और सैम्पलिंग
संक्रमण के फैलने की चेतना से, बस-अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बाजारों में फोकस्ड सैम्पलिंग अभियान चलाया गया। यदि एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव पाया गया, तो RT‑PCR और नियत प्रोटोकॉल के अनुसार जीनोम सीक्वेंसिंग की प्रक्रिया अपनाई गई। साथ ही, जिला स्तर पर CMO और DM द्वारा ICU, आइसोलेशन वार्ड, वेंटिलेटर जैसी सुविधाओं को त्वरित तौर पर तैयार करने के आदेश दिए हैं।
कोरोना वायरस से बचाव के तरीके
जिस रफ़्तार से देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए सतर्कता और सावधानी ही एकमात्र उपाय है। हालाकिं फिलहाल स्थिति चिंताजनक नहीं है लेकिन सतर्कता बेहद आवश्यक है, इससे बचे मके लिए आप घर से बहार जाने से पहले मास्क ज़रूर लगाएं, हाथों को साफ-सुथरा रखें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे। इसके साथ ही अगर आपको खासी, बुखार, सर्दी जैसे लक्षण महसूस होते हैं तो डॉक्टर को ज़रूर दिखाएं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge