TRENDING TAGS :
अखिलेश को '..ये साथ पसंद नहीं', अगले चुनाव में नहीं करेंगे गठबंधन
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को 'निर्णायक' करार देते हुए कहा है कि वह अभी किसी भी दल के साथ गठबंधन के बारे में नहीं सोच रहे हैं। पार्टी का जनाधार बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता है।
एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, कि 2019 का लोकसभा चुनाव निर्णायक है, क्योंकि यूपी के चुनाव नतीजों का संदेश पूरे देश में जाता है। इस समय हम किसी दल से गठबंधन करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। क्योंकि इससे काफी वक्त खराब होता है। मैं किसी भ्रम में नहीं पड़ना चाहता।' गौरतलब है, कि राजनीतिक तौर पर अखिलेश का यह बयान काफी हम माना जा रहा है। क्योंकि, सपा ने पिछले साल यूपी में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से गठबंधन किया था। चुनाव परिणाम की दृष्टि से सपा के लिए यह काफी निराशाजनक रहा था।
ये भी पढ़ें ...अखिलेश- BJP का हर सदस्य एक-एक स्वेटर दे देता, तो ठंड से बच जाते बच्चे
फिर निकालेंगे 'रथ यात्रा'
अखिलेश ने बातचीत में कहा, कि वह सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए एक बार फिर 'रथ यात्रा' निकालेंगे। इसके लिये योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा, जनता को सपा से काफी उम्मीदें हैं। क्योंकि यही एकमात्र दल है जो बीजेपी को रोक सकता है। इस समय मेरी प्राथमिकता पार्टी के वोट बैंक को मजबूत करना है।'
ये भी पढ़ें ...CM पर अखिलेश का तंज, बोले- योगी पर दिखेगा नोएडा का असर
'मेरे राजनीति करने का अंदाज जुदा है'
यूपी के पूर्व सीएम ने कहा, कि 'उनका राजनीति करने का अंदाज जुदा है। वह समान विचारधारा वाले दलों से दोस्ती को तैयार हैं। लेकिन इस वक्त उनकी प्राथमिकता अन्य है। 2019 चुनाव में अभी वक्त है इसलिए अभी प्रत्याशियों के चयन में स्थानीय समीकरणों पर काम किया जा रहा है।'
ये भी पढ़ें ...EVM के मुद्दे पर पूर्व CM अखिलेश ने की बैठक, बसपा-कांग्रेस ने बनाई दूरी
सपा अन्य राज्यों में भी लड़ेगी लोकसभा चुनाव
अखिलेश यादव ने कहा, कि उनकी पार्टी अन्य राज्यों में भी लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, कि उनका मकसद मध्यप्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में पार्टी के संगठन को मजबूत करना है। इसके अलावा उत्तराखंड और राजस्थान में भी इस दिशा में काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें ...लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस रहे अखिलेश यादव, खास होगी प्लानिंग