TRENDING TAGS :
हिल स्टेशन या ट्रैफिक स्टेशन? उत्तराखंड में छुट्टियां बन रही हैं सजा; न घूमने की राहत, न घर जाने की राह
Uttarakhand Traffic on Holiday: उत्तराखंड के तमाम जिलों में पर्यटकों की बाढ़ आ गई है।
Uttarakhand Traffic on Holiday (Photo: Social Media)
Uttarakhand Traffic on Holiday: यूपी समेत कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी से लोग बिलख रहे हैं। ऐसे में लोग किसी ठंडी जगह पर जाने की योजना बनाते हैं या फिर पहाड़ों की सैर पर निकल जाते हैं। यही सोचकर उत्तराखंड के तमाम जिलों में लोग घूमने की प्लानिंग बनाकर पहुंचे, लेकिन अब उनकी छुट्टियां सजा बन गई है। यहां की पर्यटकों की संख्या इतनी बढ़ गई कि सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया। हर जगह हर सड़क पर गाड़ियों का अंबार दिखाई दे रहा है। भयंकर जाम की वजह से 1 किलोमीटर का रास्ता तय करने में भी घंटों बीत जा रहे हैं।
जाम ने ली दो लोगों की जान
उत्तराखंड के लगभग हर जिले के हालात बुरे हो गए हैं। नैनीताल, मुक्तेश्वर, देहरादून, ऋषिकेश जैसी जगहों पर टूरिज्म की वजह से ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह से बिगड़ गया है। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही। आधे घंटे की दूरी तय करने में लोगों को 2 घंटे लग जा रहे हैं। इससे पर्यटकों की छुट्टियों का मजा को किरकिरा हो ही रहा, साथ ही स्थानीय लोगों को भी काफी झेलना पड़ रहा है। नैनीताल में भयंकर जाम की वजह से एंबुलेंस में ही एक बीमार व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इसी तरह मसूरी में भी मामला सामने आया। यहां जाम में फंसने की वजह से एक बुजुर्ग पर्यटक की मौत हो गई। वह समय से अस्पातल नहीं पहुंच पाए।
उत्तराखंड में पर्यटकों की बाढ़
उत्तराखंड में इन दिनों पर्यटकों की बाढ़ आ गई है। यहां 2 मई से चार धाम यात्रा चल रही है। इसके अलावा बीते दिनों वीकेंड की वजह से भी यहां काफी लोग घूमने पहुंचे। लेकिन रास्तों पर दूर-दूर तक गाड़ियां रेंग-रेंगकर चलती दिखी। अभी भी यहां भारी जाम लगा है, जिससे लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है। कई सड़कों की हालत तो बहुत ही बुरी है। पर्यटकों का आरोप है कि जाम की जानकारी उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में दी, लेकिन जरूरी कार्रवाई नहीं की गई। इधर नैनीताल पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर ट्रैरिफ जाम से बचने की जानकारी दी है। इसमें कैंची धाम और नैनीताल में आने वाले पर्यटकों के लिए रूट प्लान बताया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge