TRENDING TAGS :
उत्तराखंड में ग्रामीणों की मेहनत रंग लाई, खुद ही बना ली 6 किमी सड़क
देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी गांव में जनसहयोग से 6 किलोमीटर सड़क बना देने की एक चौंकाने वाली खबर आई है। जानकारी के अनुसार चम्बा जिले के थौलधार ब्लाक के 18 गांवों के लोगों ने यह कारनामा कर दिखाया है।
ग्रामसभा बरवाल गांव के लोगों ने बताया कि ठांगधार से थौलधार तक सड़क बनाने के लिए 9 साल पहले सर्वे किया गया था जिससे लोगों में सड़क बनने की उम्मीद जगी थी लेकिन इसके बाद कुछ हुआ ही नहीं। उम्मीदें दम तोड़ने लगीं तो लोगों ने सरकारी महकमों के चक्कर काटने शुरू किए। कुछ पता न चलने पर एक नहीं कई-कई बार आंदोलन किए, धरना प्रदर्शन किए, ज्ञापन दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। किसी ने ग्रामीणों की फरियाद नहीं सुनी।
सड़क न होने से पांच से छह किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता था। गर्भवतियों को प्रसव के समय सही वक्त पर अस्पताल नहीं पहुंचा पाते थे। ऐसे में कई महिलाओं और रोगियों की मृत्यु तक हो गई।
6 माह के अंदर किया काम
थकहार कर लोगों ने खुद ही सड़क बनाने का फैसला किया। इसके लिए लोगों ने धनराशि एकत्र कर करीब छह माह पहले श्रमदान कर सड़क का निर्माण शुरू किया। सब ने खुद ही कुदाल बेलचे और फावड़े उठा लिए। लोगों को इस काम को करते देख तमाम लोगों ने हंसी भी उड़ाई लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उनकी मेहनत रंग लाई। मेहनत के सुखद नतीजे के रूप में 6 किलोमीटर लंबी सड़क तैयार हो गई। इस तरह से इन ग्रामीणों ने अपनी मेहनत और हिम्मत से लोक निर्माण विभाग और सरकार को आईना दिखा दिया कि जो काम वो नौ साल में नहीं करवा पाई उसे छह महीने की मेहनत में पूरा कर लिया गया।