×

चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: हरियाणा BJP अध्यक्ष के बेटे को बेल नहीं

Rishi
Published on: 29 Aug 2017 12:28 PM GMT
चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: हरियाणा BJP अध्यक्ष के बेटे को बेल नहीं
X

चंडीगढ़: आईएएस वीरेंद्र कुंडू की बेटी वर्णिका से छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास के आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त आशीष की जमानत अर्जी खारिज हो गई है। मंगलवार को जिला अदालत में मामले की सुनवाई हुई। दोनों ने शुक्रवार को जमानत याचिका दाखिल की थी। अदालत ने इसके बाद पुलिस से जवाब मांगा था। जिसपर पुलिस ने कोर्ट को बताया कि पंचकूला में हालात खराब थे, इस लिए हमें थोड़ा समय और दे दीजिए।

ये भी देखें:योगी का एलान, सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज का नाम होगा मेजर ध्यानचंद

कोर्ट ने पुलिस की मांग मानते हुए मंगलवार को जवाब दायर करने को कहा था। इसके बाद मंगलवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए विकास और आशीष की बेल एप्लीकेशन खारिज कर दी।

ये भी देखें:कायदे कानून की बातें करने वाले योगी, OSD नियुक्ति पर फंसें

क्या है मामला

– छेड़छाड़ करने वाला आरोपी विकास बराला हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा है।

– विकास और उसके दोस्त को कल चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था।

– हालांकि विकास को हिरासत में उसी दिन ले लिया गया था जब छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।

– 4 अगस्त को पुलिस ने विकास को हिरासत में लिया था मगर कुछ ही देर में जमानत दे दी थी।

– इसके बाद मीडिया के सवालों के घेरे में आकर जब पुलिस की आंखें खुली तो बुधवार (9 अगस्त) को सख्त धारा के तहत गिरफ्तार किया।

ये भी देखें:BRD मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और उनकी पत्नी पुलिस हिरासत में

– चंडीगढ़ पुलिस ने विकास बराला पर अपहरण की कोशिश की धारा 365 और आईपीसी की धारा 511 के तहत मामला दर्ज किया है।

– दोनों गैरजमानती धाराएं हैं।

– जांच में सामने आया कि जिस रात उसने वर्णिका की गाड़ी का पीछा किया था उस रात उसने शराब पी रखी थी।

ये भी देखें:दुनिया में फैलाना चाहती हूं अपने देश की संस्कृति : अंजू मोदी

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story