TRENDING TAGS :
राहुल गाँधी के हाथों में कांग्रेस की कमान जल्द, करेंगे बड़े बदलाव!
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही पार्टी की कमान हाथ में लेते नजर आने वाले हैं। कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने खुलकर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने जिस तरह के संकेत दिए हैं उससे साफ़ हो गया है कि जल्द होने वाले कांग्रेस के संगठनिक चुनाव में राहुल की ताजपोशी हो जाएगी। ये चुनाव अगले 30 दिनों में होने हैं।
आपको बता दें, कि राहुल स्वयं भी कह चुके हैं कि पार्टी कहे तो वे जिम्मेदारी संभालने के लिए तरह तैयार हैं।
ये भी देखें:क्या राहुल भईया! इतना भोलापन, कसम से बता ही दो… कर कैसे लेते हो
क्या बोले मोइली
कद्दावर कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा राहुल का पार्टी संभालना गेम-चेंजर। राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष का पद तुरंत संभाल लेना चाहिए। यह पार्टी और देश के लिए भी अच्छा।
ये भी देखें:नन्हीं सी जान है और खतरे हजार हैं: 24 घंटे रिस्क जोन में है आपका बच्चा
उन्होंने कहा पार्टी में सभी महसूस करते हैं, कि इसमें देर हो रही है। अब राहुल पार्टी संगठन के चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। वे कांग्रेस अध्यक्ष इन चुनाव के जरिए ही बनना चाहते हैं।
ये भी देखें:बच्चों की सेफ्टी के लिए स्कूल में जारी गाइडलाइन्स: अंजान व्यक्ति से न करें बात, संदिग्ध की दे सूचना
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस महीने के अंत तक राहुल पार्टी अध्यक्ष के तौर पर देश के सामने होंगे। इसके बाद उनका प्लान अनुभव और उर्जा के समायोजन का है। इसके लिए वो युवा और कद्दावर नेताओं को संगठन में एक साथ लाएंगे। इसके साथ ही उनकी योजना बूथ से लेकर देश स्तर तक पार्टी रिशफल की भी है।
ये भी देखें:रोहिंग्या मामले में सुषमा ने हसीना से की बात, कहा-भारत है उनके साथ