TRENDING TAGS :
ममता की मौजा ही मौजा, निकाय चुनाव में TMC का क्लीन स्वीप
पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी का जलवा बरकरार है। पश्चिम बंगाल में सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने नगर निकाय चुनावों में भारी जीत हासिल की है।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी का जलवा बरकरार है। पश्चिम बंगाल में सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने नगर निकाय चुनावों में भारी जीत हासिल की है। ममता की पार्टी टीएमसी ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी सातों नगर निकायों में शानदार जीत दर्ज की। बीजेपी ने लेफ्ट को पीछे छोड़ते हुए इन चुनावों में दमदार मौजूदगी दर्ज कराई। बीजेपी दूसरे नंबर पर रही।
यह भी पढ़ें ... TMC महासचिव बोले- CM ममता की लोकप्रियता से BJP को हो रही जलन
बता दें कि राज्य की सातों नगर निकायों के लिए 13 अगस्त को वोटिंग हुई थी। गुरुवार (17 अगस्त) को जारी चुनाव परिणामों में टीएमसी ने सबसे बड़ी नगरपालिका दुर्गापुर के साथ-साथ हल्दिया और कूपर्स कैम्प नोटिफाइड एरिया में क्लीन स्विप हासिल कर लिया। इन तीनों नगर निकायों में विपक्षी पार्टी बीजेपी अपनी मौजूदगी भी दर्ज नहीं करा सकी।
यह भी पढ़ें ... मंत्री जी बोले: मोदी को सत्ता से हटाने का ममता का सपना पूरा नहीं होगा
राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में फैले कुल 148 वार्डो में से तृणमूल कांग्रेस ने 140 वार्डों में जीत हासिल की है। बीजेपी को छह वार्ड में जीत मिली है तो वहीं वाम मोर्चे के सहयोगी फारवर्ड ब्लॉक को एक वार्ड में जीत मिली है और एक में निर्दलीय उम्मीदवार जीता। सबसे बड़ी बात ये कि कांग्रेस पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली।