×

इटली से लौटने के बाद गुस्से में बोले राहुल-हमारे प्रधानमंत्री चीन पर चुप क्यों हैं

Rishi
Published on: 7 July 2017 5:50 PM IST
इटली से लौटने के बाद गुस्से में बोले राहुल-हमारे प्रधानमंत्री चीन पर चुप क्यों हैं
X

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को सरकार से चीन से सिक्किम के डोकलाम इलाके में जारी गतिरोध को लेकर सवाल किया और यह सवाल भी उठाया कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं। राहुल गांधी ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री चीन पर चुप क्यों हैं?"

राहुल गांधी की यह टिप्पणी जर्मनी के हैम्बर्ग में ब्रिक्स नेताओं की बैठक में मोदी व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आमने-सामने होने के बाद आई है। दोनों नेताओं के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता तय नहीं है।

भारत और चीन के बीच गतिरोध डोकलाम में भारत, भूटान व चीन के तिराहे को लेकर है। चीन व भूटान दोनों डोकलाम पर दावा करते हैं। वहां भारतीय सेना ने चीन को सड़क बनाने से रोका है।

भारत को डोकलाम में चीन द्वारा सड़क बनाए जाने को लेकर आपत्ति जगह के स्वामित्व को लेकर है। यह विवाद वर्षो से लंबित है। यह इलाका पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी गलियारे के निकट भारत का एक महत्वपूर्ण सामरिक केंद्र है।

चीन डोकलाम को 'सिर्फ' अपना बताकर सड़क का निर्माण कर रहा था। कांग्रेस ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि सरकार चीन से लगी सीमा की स्थिति पर आंख मूंदे रही और वहां बड़ी संख्या में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ कर ली।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story