×

NASA: आज मिड नाइट में दिखेगा आसमान में अद्भुत नजारा, जो होगा रोमांचक

suman
Published on: 13 Dec 2017 10:33 AM IST
NASA: आज मिड नाइट में दिखेगा आसमान में अद्भुत नजारा, जो होगा रोमांचक
X

जयपुर: दिसंबर के महीने में आसमान में इस साल का सबसे अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। ये नजारा होगा उल्कापिंडो की बारिश का। अगर बादल और प्रदूषण ने खलल नहीं डाला तो मध्यरात्रि में आकाश में उल्कावृष्टि के शानदार नजारे देखने को मिलेंगे।

13 दिसंबर की मध्य रात्रि से लेकर 14 दिसंबर की सुबह तक इस शहर में हों या देश के किसी और कोने में, आकाश में उल्काओं की बारिश के अद्भुत नजारे को देख सकते हैं। उल्काओं की बारिश को 'जेमिनिड मीटियोर शावर' कहा जाता है।मीटियोर शावर का मतलब तारों की बारिश है। इस दौरान एक घंटे के अंदर 100 तक टूटते तारे दिखाई दे सकते हैं।

suman

suman

Next Story