×

IPL: नहीं टूटा ये रिकॉर्ड, इसी खिलाड़ी ने जड़े थे एक पारी में 17 छक्के

IPL के बेस्ट स्कोर की बात की जाए तो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल ने 7 साल पहले 2013 में 175 रनों की शानदार पारी खेली

Anshuman Tiwari
Published on: 9 April 2021 7:17 AM GMT (Updated on: 9 April 2021 7:18 AM GMT)
क्रिस गेल ने एक पारी में 17 छक्के लगाए थे
X

सोशल मीडिया से फोटो

नई दिल्ली। देश में कोरोना के कहर के बीच आईपीएल का आयोजन 9 अप्रैल से होने वाला है। देश में कोरोना के नए केसों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के कारण बीसीसीआई की ओर से काफी सतर्कता बरती जा रही है। आईपीएल का आयोजन मुंबई में भी होना है जहां कोरोना का सबसे ज्यादा कहर दिख रहा है। यही कारण है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। आईपीएल की शुरुआत से पहले आईपीएल के बड़े रिकॉर्ड पर नजर डालना जरूरी है।

यदि आईपीएल के बेस्ट स्कोर की बात की जाए तो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल ने सात साल पहले 2013 में 175 रनों की शानदार पारी खेली थी और उनका यह रिकॉर्ड आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी क्रिस गेल सबसे आगे हैं और उन्होंने एक पारी में 17 छक्के लगाकर और बाकी सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। चौके लगाने के मामले में भारत के शिखर धवन सबसे आगे हैं। जहां तक 50 से ज्यादा रनों की सबसे ज्यादा पारी खेलने की बात है तो इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर सबसे आगे हैं।




गेल ने खेली थी 175 रनों की पारी

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज माने जाने वाले क्रिस गेल ने 2013 के आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी और उनका यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ सका है। न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2008 में आरसीबी के खिलाफ 158 रनों की शानदार पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया था।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2015 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 133 रनों की पारी खेली थी। भारत के लोकेश राहुल भी आईपीएल में कमाल दिखा चुके हैं और उन्होंने पिछले साल आरसीबी के खिलाफ शानदार 132 रन बनाए थे। पांचवें नंबर पर भी डिविलियर्स ही हैं और उन्होंने 2016 के आईपीएल मुकाबलों के दौरान गुजरात लायंस के खिलाफ 129 रनों की पारी खेलकर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था।

एक पारी में लगा डाले थे 17 छक्के

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम ही दर्ज है। 2013 में उन्होंने एक पारी में 17 छक्के लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया था। इससे पहले क्रिस गेल 2012 के आईपीएल में एक पारी में 13 छक्के लगाने का कमाल दिखाया था। न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम ने 2008 के आईपीएल मुकाबले में एक पारी में 13 छक्के लगाकर क्रिकेट फैंस का दिल जीता था। वेस्टइंडीज के गेल 2015 के आईपीएल में भी 12 छक्के लगाने का कमाल दिखा चुके हैं।उनके अलावा एक पारी में 12 छक्के लगाने का कमाल दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स भी दिखा चुके हैं।न्यूजीलैंड के सनत जयसूर्या ने 2008, भारत के मुरली विजय ने 2010, वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल ने 2018 और वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल ने 2018 के आईपीएल मुकाबलों में एक पारी में 11-11 छक्के लगाने का कमाल दिखाया था।




धवन ने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके

सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में भारत के शिखर धवन शीर्ष पर हैं। उन्होंने आईपीएल के 176 मैच खेलकर 5197 रन बनाए हैं और इनमें उनके 591 चौके शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 142 मैच खेलकर 5254 रन बना चुके हैं और उन्होंने अपनी इन पारियों के दौरान 510 चौके जड़े हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 192 मैच खेलकर 5878 रन बना चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 503 चौके जड़े हैं।

डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है यह रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर सबसे आगे हैं। उन्होंने 142 मैच खेलकर 52 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 192 मैच खेलकर 44 बार 50 से ज्यादा रनों का आंकड़ा छुआ है। भारत के शिखर धवन इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 176 मैच खेलकर 43 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं।




चार खिलाड़ी सबसे ज्यादा जीरो पर आउट हुए

आईपीएल में सर्वाधिक 13 बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा समेत चार खिलाड़ियों के नाम दर्ज है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 200 मैच खेले हैं और इस दौरान हुए वे 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं। उनके अलावा हरभजन सिंह 160 मैचों में, पार्थिव पटेल 139 मैचों में और अजिंक्य रहाणे 149 मैचों में 13-13 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story