×

10वीं-12वीं के साथ ग्रेजुएट्स के लिए निकली बम्पर सरकारी नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

BPCL JE Recruitment 2025: बीपीसीएल जेई भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गये हैं। यहां से करें आवेदन।

Sonal Verma
Published on: 31 May 2025 3:11 PM IST (Updated on: 31 May 2025 3:17 PM IST)
Bharat Petroleum Limited Vacancy 2025
X

Bharat Petroleum Limited Vacancy 2025

BPCL JE Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अभ्यर्थी बीपीसीएल द्वारा जारी किये गये जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग), एसोसिएट एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग), जूनियर एग्जीक्यूटिव (एकाउंट्स), एसोसिएट एग्जीक्यूटिव (क्वालिटी एश्योरेंस) और सचिव पदों के लिए 27 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL Official Website) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बीपीसीएल जेई भर्ती 2025 के लिए आवश्यक योग्यता(BPCL JE Recruitment 2025 Eligibility Criteria )

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास ये योग्याएं होनी चाहिए-

-जूनियर कार्यकारी --(इंजीनियरिंग) मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स / सिविल / केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

-एसोसिएट एग्जीक्यूटिव-- (इंजीनियरिंग) मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स / सिविल / केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक / बीई / बी.एससी (इंजीनियरिंग)

-जूनियर कार्यकारी (लेखा)-- इंटर सीए/इंटर सीएमए + स्नातक

-एसोसिएट एग्जीक्यूटिव --(गुणवत्ता आश्वासन) एम.एस.सी. (रसायन विज्ञान), कार्बनिक / भौतिक / अकार्बनिक / विश्लेषणात्मक रसायन विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ

-सचिव बीपीसीएल-- कक्षा X, कक्षा XII और स्नातक डिग्री (3 वर्षीय पाठ्यक्रम)


आयु सीमा(BPCL JE Recruitment 2025 Age Limit)

-जूनियर कार्यकारी (इंजीनियरिंग)---- 32 वर्ष

-एसोसिएट एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग)---- 32 वर्ष

-जूनियर कार्यकारी (लेखा)---- 35 वर्ष न्यूनतम आयु- 30 वर्ष

-एसोसिएट एग्जीक्यूटिव (गुणवत्ता आश्वासन)---- 32 वर्ष

-सचिव बीपीसीएल---- 32 वर्ष

इतना मिलेगा वेतन(BPCL JE Recruitment 2025 Salary)

-एसोसिएट एक्जीक्यूटिव- रु.40000-140000

-जूनियर एक्जीक्यूटिव- रु.30000-120000

ऐसे होगा चयन(BPCL JE 2025 Selection Process)

इस भर्ती के लिए करने वाले उम्मीदवारों को लिखित/कम्यूटर बेसड टेस्ट,केस बेस्ड डिस्कशन,ग्रुप टास्क, पर्सनल इंटरव्यू आदि चयन प्रकियाओं में भाग लेना होगा। किसी पर्टिकुलर जॉब प्रोफाइल के लिए अपनाई गयी चयन प्रक्रिया आवेदनों की संख्या पर निर्भर करेगी।

ऐसे करें आवेदन( How to Apply for BPCL JE 2025 Online)

-आधिकारिक वेबसाइट https://www.bharatpetroleum.in/ पर जाएँ

-होमपेज पर ‘BPCL भर्ती 2025’ लिंक पर क्लिक करें

-शैक्षणिक योग्यता सहित विवरण भरें

-आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें

-आवेदन पत्र समिट करें

-आवेदन पत्र प्रिंटआउट जरुर रखें


Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story