×

बिहार में निकली ऑफिसर लेवल की सकारी नौकरी,इतनी मिलेगी सैलरी

BPSC DSO Officer Vacancy 2025: बीपीएससी ने ऑफिसर लेवल पर वैकेंसी निकाली है। जाने योग्यता से लेकर सैलरी तक की पूरी डिटेल

Sonal Verma
Published on: 4 Jun 2025 3:58 PM IST
BPSC DSO Officer Vacancy 2025
X

BPSC DSO Officer Vacancy 2025

BPSC DSO Officer Vacancy 2025 Apply Online: सरकारी अफसर बनने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बिहार सरकार की ओर से एक शानदार मौका दिया जा रहा है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने डिस्ट्रिक्ट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर (DSO) /असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में आवेदन के लिए 3 जून से फॉर्म जारी कर दिये गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इतने पदों पर निकली है भर्ती

ये नई भर्ती योजना एंव विकास विभाग के अंतर्गत निकली है। इसमें कुल 47 रिक्तियों पर भर्ती की जायेगी। कैटेगरी वाइज भर्तियों का विवरण-

-अनारक्षित(General)- 19

-ईडब्ल्यूएस(EWS)- 05

-ईबीसी(EBC)- 09

-बीसी(BC)- 06

-बीसी महिला(BC Female)- 01

-एससी(SC)- 07

-कुल(Total)- 47


आवेदक के पास ये होनी चाहिए योग्यता(BPSC Disytict Statistical Officer Vacancy 2025 Eligibility Criteria)

बिहार स्टेटिस्टिकल ऑफिसर की इस लेटेस्ट सरकारी भर्ती( Apply for BPSC Disytict Statistical Officer Latest Job)में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य किसी तरह का अनुभव नहीं मांगा गया है। अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्यता संबंधित ओर अधिक जानकारी बीपीएससी की आधिकारिक नोटिफिकेशन(BPSC Official Website) पर भी चेक कर सकते हैं।

एज लिमिट(BPSC Disytict Statistical Officer Vacancy 2025 Age Limit)

-उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए।

-महिला, बीसी/ईबीसी के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष तक होनी चाहिए है।

इतना लगेगा आवेदन शुल्क(BPSC Disytict Statistical Officer Vacancy 2025 Application Fee)

-सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए- 600 रुपये

-एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों के लिए- 150 रुपये


कैसे होगा चयन(BPSC Disytict Statistical Officer Vacancy 2025 Selection Process)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) डिस्ट्रिक्ट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर (DSO) /असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर चयन लिखित परीक्षा द्वारा किया जायेगा।

इतनी मिलेगी सैलरी(BPSC Disytict Statistical Officer Vacancy 2025 Salary Stucture)

डीएसओ के पद पर सेलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को 53100-167800/- (लेवल-09) के मुताबिक प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके अलावा सरकार द्वारा समय-समय पर अन्य भत्ते भी मिलेंगे।




Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story