×

7वीं पास युवा इस सरकारी नौकरी के लिए कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल

Home Guard Bharti 2025: 7वीं या 10वीं पास युवाओं के लिए निकली ये सरकारी नौकरी, तुरंत करें अप्लाई

Sonal Verma
Published on: 30 May 2025 2:22 PM IST
7वीं पास युवा इस सरकारी नौकरी के लिए कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल
X

Home Guard Bharti 2025: अगर आप झारखंड राज्य में रहते हैं और आपने अभी-अभी 10वीं की परीक्षा पास की है तो ये आपके करियर लिए एक शानदार अवसर है। झारखंड पुलिस विभाग ने होम गार्ड के कुल 1614 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। खास बात यह है कि इस सरकारी नौकरी(Latest Government Job) के लिए 7वीं आ 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 15 जून 2025 से आधिकारिक वेबसाइट jhpolice.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आनदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए ये होनी चाहिए योग्यता

-शैक्षणिक योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कुछ पदों पर 10वीं पास की डिग्री मांगी गई है। अन्यथा सभी पदों के लिए 7वीं होना जरुरी है इसलिए उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए न्यूनतम 7वीं या 10वीं पास (किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से) डिग्री होनी चाहिए।

-आयु सीमा- बात करें आयु सीमा कि तो 1 जून 2025 को आपकी उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार उम्र में छूट मिलेगी।

-अतिरिक्त लाभ- यदि उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग, इलेक्ट्रीशियन, कुकिंग जैसी तकनीकी दक्षता है, तो यह अतिरिक्त लाभ दे सकती है।



कुल पदों का विवरण

सामान्य और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए यह भर्ती की जा रही है। जिसके माध्यम से कुल 1614 पदों पर भर्ती की जानी है। नीचे दिए गए श्रेणी के अनुसार सीटों को आवंटन किया गया है-

-ग्रामीण पुरुष होम गार्ड- 169 पद

-ग्रामीण महिला होम गार्ड- 169 पद

-सामान्य होम गार्ड- 1276 पद

-कुल पदों की संख्या- 1614 पद

कैसे करें आवेदन?(How to apply for Home Guard Bharti 2025)

-आधिकारिक वेबसाइट jhpolice.gov.in पर जाएं

-होमपेज पर “New Registration” पर क्लिक करें

- रजिस्ट्रशन के लिए अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें

- अपने दिये गये रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के ज़रिए लॉगिन करें

-फॉर्म में शैक्षणिक योग्यता के साथ व्यक्तिगत जानकारी, श्रेणी आदि भरें

-फोटो और सिग्नेचर (JPG फॉर्मेट, 50-100 KB) अपलोड करें

-आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, डोमिसाइल, आदि अपलोड करें

आवेदन शुल्क (अगर लागू हो) ऑनलाइन भुगतान करें

ऐसे होगा चयन(Home Guard Bharti 2025 Selection Process)

इस भर्ती में विभिन्न चरणों के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जिसमें शारीरिक मापदंड परीक्षण(PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET), हिंदी लेखन परीक्षा शामिल है इसके अलावा तकनीकी दक्षता परीक्षण (यदि लागू हो) तो लिया जा सकता है। इसके बाद उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट्स वेरिफकशन की प्रक्रिया भी होगी।



Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story