×

NIELIT Recruitment 2022: फाइनेंस ऑफिसर और स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

NIELIT Recruitment 2022 के तहत कुल 66 पदों को भरा जाना है। कुल रिक्त पदों में 49 सामान्य श्रेणी के लिए, जबकि 3 पद अनुसूचित जाति (SC) तथा 1 पद अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए है।

aman
Written By aman
Published on: 29 Jun 2022 2:16 PM GMT
nielit recruitment 2022 vacancies for assistant stenographer and other post check detail sarkari job
X

NIELIT Recruitment 2022 

NIELIT Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए NIELIT सुनहरा मौका लेकर आया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Electronics and Information Technology) यानी NIELIT ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया (NIELIT Selection Process) के तहत कुल 66 पदों को भरा जाना है। कुल रिक्त पदों में 49 सामान्य श्रेणी (General Category) के लिए हैं, जबकि 3 पद अनुसूचित जाति (SC) तथा 1 पद अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए है। वहीं, 6 पद ओबीसी (OBC) के लिए है, साथ ही 7 अन्य श्रेणी के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। बता दें कि, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 19 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

NIELIT Recruitment 2022 किन पदों पर होगी भर्ती

टेक्निकल असिस्टेंट (Technical Assistant), असिस्टेंट (Assistant), स्टेनोग्राफर (Stenographer), फाइनेंशियल कंट्रोलर (Financial Controller), फाइनेंस ऑफिसर (Finance Officer), सीनियर असिस्टेंट (Senior Assistant), साइंटिस्ट 'डी' (Scientist 'D) सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हुई है।

NIELIT Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

- इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर विजिट करें।

- अब आपको होमपेज पर Recruitment tab दिखेगा।

- अब, Recruitment tab पर क्लिक करें।

- अभ्यर्थी यहां रजिस्ट्रेशन करें और आगे की प्रक्रिया करें।

-अब, एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद कैंडिडेट सबमिट बटन पर क्लिक करें।

NIELIT Recruitment 2022 के लिए आवेदन फीस

आवेदन फीस लेवल 10 (level 10) और उससे ऊपर के पदों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए और लेवल 6 (Level 6) और उसके नीचे के पदों के लिए 600 रुपए रखी गई है। इसके अलावा, विभिन्न पदों के लिए पात्रता अलग अलग हैं। ऐसे में उम्मीदवार फॉर्म भरने से पहले सारी अहर्ताएं (Qualifications) संबंधी सूचनाएं ध्यान से देख लें।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story