×

बिना परीक्षा दिये पाये ये नौकरी, यहां से करें आवेदन

Navoday Vidyalaya Bharti: इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

Sonal Verma
Published on: 5 Jun 2025 5:55 PM IST
बिना परीक्षा दिये पाये ये नौकरी, यहां से करें आवेदन
X

Latest Navoday Vidyalaya Bharti 2025: अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक हैं और छात्रों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं तो देश के प्रतिष्टित जवाहर नवोदय विद्यालयों में नौकरी पाने का ये एक सुनहरा मौका है। नवोदय विद्यालय समिति(NVS) ने जयपुर क्षेत्रीय कार्यालय के हॉस्टल सुपरिटेंडेंट और काउंसलर पदों पर नियुक्तियों के लिये नोटिफिकेशन जारी किया हैं। यह भर्ती संविदा यानी कॉट्रेक्ट आधार पर की जायेगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

चयन के लिये नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा

इस भर्ती की खास बात ये है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। अभ्यर्थियों की चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर होगा।

योग्यता(Navoday Vidyalaya Bharti Hostel Superintendent and Eligibility Criteria)

हॉस्टल सुपरिटेंडेंट

-शैक्षणिक योग्यता- किसी भी विषय में स्नातक डिग्री

-अनुभव- सरकारी सेवा में कम से कम 10 वर्ष का अनुभव, जिसमें वे 7वें वेतन आयोग के लेवल 6 या उससे ऊपर के वेतनमान पर कार्यरत रहे हों

-आयु सीमा- 35 से 65 वर्ष (1 जुलाई 2025 को आधार मानते हुए)


काउंसलर

-शैक्षणिक योग्यता- साइकोलॉजी में एमए / एमएससी (MA/MSc) की डिग्री

-अनुभव- कम से कम एक वर्ष का स्कूल या कॉलेज में काउंसलिंग का अनुभव

-आयु सीमा- 35 से 62 वर्ष तक

इतना मिलेगा वेतन(Navoday Vidyalaya Bharti Hostel Superintendent and Counselor Salary)

-हॉस्टल सुपरिटेंडेंट- ₹35,750/- प्रतिमाह (संविदा आधारित)

-काउंसलर- ₹44,900/- प्रति माह

इतना लगेगा आवेदन शुल्क(Navoday Vidyalaya Bharti Hostel Superintendent and Counselor post Application Fee)

-सामान्य श्रेणी- 500 रुपये

-एसी/एसटी और दिंव्याग- कोई शुल्क नहीं

ऐसे करें आवेदन( How to Apply for NVS Hostel Superintendent and Counselor Post)

-आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर जायें

-अपना रजिस्ट्रेशन करें

-रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन नंबर मिलेगा

-एप्लिकेशन नंबर से लॉगइन करें

-फॉर्म में जरुरी डिटेल्स फिल करें

-आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें

-आवेदन शुल्क भरें

-फॉर्म समिट करें

ऐसे होगा चयन(Navoday Vidyalaya Bharti Hostel Superintendent and Counselor Post Selection Process)

इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह की लिखित परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं है।हॉस्टल सुपरिटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं काउंसलर पद के लिए चयन शैक्षिक योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।




Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story