×

UP Sports Coach Vacancy: यूपी में स्पोर्टस टीचर बनने का सुनहरा मौका,ऐसे करें आवेदन

UP Sports Coach Vacancy: यूपी में खेल विभाग में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए वेकेंसी निकली है। आइये जाने पूरी डिटेल

Sonal Verma
Published on: 2 Jun 2025 4:56 PM IST
UP Sports Coach Vacancy 2025
X

UP Sports Coach Vacancy 2025

UP Sports Coach Vacancy 2025: अगर आपकी रुचि स्पोर्टस में है और आप इसी क्षेत्र में नौकरी तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। ये वेकेंसी मिर्जापुर जिले के खेल विभाग से आयी है। खेल विभाग मिर्जापुर जिले के जसोवर स्थित स्टेडियम में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए पार्ट-टाइम कोचों की नियुक्ति करने जा रहा है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस वेकेंसी में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को खेल ट्रायल भी देना होगा। इच्छुक उम्मीदवार सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 8 जून है। आवेदन से जुड़ी जानकारी और सहायता के लिए क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय, जसोवर से संपर्क किया जा सकता है।

इतने पदों पर होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खेल निदेशालय ने बताया कि इस समय प्रदेश के सभी जिलों में प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। जसोवर स्टेडियम में लगभग 200 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में ट्रेनिंग ले रहे हैं, लेकिन कई खेल ऐसे हैं, जिनमें अभी ट्रेनर नहीं हैं। इन्हीं खेलों के लिए 29 प्रशिक्षक पदों पर भर्ती की जा रही है।


ऐसे होगा चयन(UP Sports Coach Vacancy 2025 Selection Process)

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के बाद योग्य अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा। डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद अभ्यर्थियों का खेल से संबंधित ट्रायल लिया जाएगा। इसके बाद चयनित खिलाड़ियों को अंशकालिक(पार्ट-टाइम) कोच के रूप में नियुक्त किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार करने और खिलाड़ियों की प्रतिभा को सही दिशा देने के लिए ये भर्तियां की जा रहीं हैं।

इन खेलों में नहीं होगी नियुक्ति

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अमित कुमार के अनुसार, साइकलिंग और पॉवर लिफ्टिंग को छोड़कर बाकी खेलों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। वर्तमान में स्टेडियम में नेटबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स और पॉवर लिफ्टिंग के कोच पहले से मौजूद हैं।


Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story