TRENDING TAGS :
यूपीएससी दे रहा सेना में अधिकारी बनने का शानदार मौका,जाने कैसे करें आवेदन
UPSC NDA 2 Notification: सेना में भर्ती होने इच्छुक अभ्यर्थी 17 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
UPSC NDA 2 Notification 2025
UPSC NDA 2 Notification 2025 Out: अगर आप भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना देखते हैं तो जरा इस खबर को भी देख लें। ये खबर आपको अपने ( सपनो)की ओर तेजी से बढ़ने की दिशा प्रदान कर सकती है। दरसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा 2025 (द्वितीय) के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के जरिए कुल 406 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जो अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं और पात्रता रखते हैं वो 17 जून, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा 14 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी।
इतने पदों पर होगी भर्ती(UPSC NDA 2 2025 Seats)
इस बार महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षण की सुविधा के साथ NDA और NA परीक्षा के माध्यम से कुल 406 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्तियों का विवरण इस प्रकार है-
-ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल): 18 पद (2 महिला)
-ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल): 10 पद (2 महिला)
-सेना (Army): 208 पद (10 महिला)
-नौसेना (Navy): 42 पद (5 महिला)
-वायुसेना (Air Force) फ्लाइंग ब्रांच: 92 पद (2 महिला)
-नेवल अकैडमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम): 36 पद (4 महिला)
आवेदन करने की योग्यता(UPSC NDA 2 2025 Eligibility)
-इस भर्ती में आवेदन के लिए केवल अविवाहित महिला और पुरुष उम्मीदवार ही मान्य है।
- बात करें आयु सीमा की तो उम्मीदवारों की जन्म तिथि 2 जनवरी, 2007 से पहले और 1 जनवरी, 2010 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
- शैक्षणिक योग्यता के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को पढ़े
कितना है आवेदन शुल्क(UPSC NDA 2 2025 Application Fee)
-सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगेरी- 100 रुपये
-एससी/एसटी/महिला अभ्यर्थियों और JCOs/NCOs/ORs के वार्ड्स को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
कैसे होगा चयन(Selection Process)
एनडीए(NDA) और एनए(NA 2) भर्ती परीक्षा में चयन दो चरणों में किया जाएगा-
-लिखित परीक्षा (UPSC से आयोजित)
-एसएसबी इंटरव्यू (इंटेलिजेंस और पर्सनालिटी टेस्ट)
- लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही सर्विस सेलेक्शन बोर्ड(Service Selection Board) के इंटरव्यू के लिए योग्य माने जायेंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge