
कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए आपातकालीन परिस्थितियों में वाटर एंबुलेंस की सुविधा
प्रयागराज: कुंभ में आपातकालीन परिस्थितियों के लिए प्रशासन ने वॉटर ऐम्बुलेंस मुहैया कराई। इस ऐम्बुलेंस में डिलिवरी, आईसीयू जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Prayagraj: Water ambulances have been provided by the Kumbh authorities at #KumbhaMela2019 to provide medical help in case of an emergency. It is equipped with ICU, multi para monitors, nebulizers & even has facility for child deliveries. It is operated by NDRF. pic.twitter.com/qN2o79uGYZ
— ANI UP (@ANINewsUP) January 21, 2019
लगभग 50-दिवसीय आयोजन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए चिकित्सा सुविधाओं से लेकर सभी आपातकालीन सेवाओं पर को चुस्त दुरूस्त बनने दिशा में यह एक सफल कदम है।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App