×

‘तनु-नाना’ विवाद के बाद एक और एक्ट्रेस ने लगाया डायरेक्टर विकास बहल पर ये आरोप

Aditya Mishra
Published on: 7 Oct 2018 12:14 PM IST
‘तनु-नाना’ विवाद के बाद एक और एक्ट्रेस ने लगाया डायरेक्टर विकास बहल पर ये आरोप
X

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा से सामयिक मुद्दों पर आगे आकर बोलने के लिए जानी जाती है। 2015 में मीडिया में एक खबर को लेकर काफी हलचल मची थी। उस समय एक आर्टिकल पब्लिश हुआ था। जिसमें एक एक्ट्रेस ने क्वीन मूवी के डायरेक्टर विकास बहल पर सेक्सुअल हरेस्मेंट का आरोप लगाया था। वो ऐक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि कंगना रनौत ही थी।

उन्होंने एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के प्रकरण के सामने आने के बाद अपनी पुराने आरोपों को फिर से दोहराते हुए डायरेक्टर विकास बहल पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

बता दे कि बहल पर पिछले साल फैंटम फिल्म्स में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया था। उसका आरोप था कि गोवा ट्रिप के दौरान बहल ने उनसे अनुचित तरीके से व्यवहार किया था।

मुझें एंजॉय करना नहीं आता, ये बोलकर किया जाता था शर्मिंदा-कंगना

कंगना का आरोप है कि 2014 में ‘क्वीन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान शादीशुदा होने के बावजूद विकास बहल मेरे साथ अनुचित व्यवहार किया करते थे। उन्होंने कई मौकों पर मुझें असहज महसूस कराने की भी कोशिश की। वो मेरे साथ अश्लील बातें किया करते थे। वे जब भी मुझसे मिलते थे तो शेघी बघारते हुए कहा करते थे कि वह रोज-रोज एक नई

लड़की के साथ यौन संबंध बनाते हैं। इतना ही नहीं वे मुझें मुझे बांहों में भरते और बाल सूंघते थे। कंगना ने आगे कहा, 'वह मुझे कहते थे कि मैं कूल नहीं हूं और मुझें एंजॉय करना नहीं आता। यह कहकर मुझे शर्मिंदा किया जाता था।

मुझें कसकर पकड़ते थे और मेरे बालों को सूंघते थे विकास

विकास और हम जब कभी मिलते थे वह मेरी गर्दन पर अपना चेहरा रखकर मुझे कसकर पकड़ते थे और मेरे बालों को सूंघते थे। मुझे उन्हें हटाने में काफी जोर लगाना पड़ता था। अब इन सब चीजों के बारे में सोचकर भी घिन आती है मुझे। लेकिन उस वक्त मैंने खुद को संभाल लिया था।

विकास मुझे कहते भी थे कि मुझे तुम्हारी खुशबू बहुत पसंद है। आप चाहें तो मेरे पिछले इंटरव्यू के वीडियो देख सकते हैं। तब मुझे लगा था यह बात आगे तक जाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें...आमिर के लिए किसी से भी पंगा ले सकती हैं कंगना रनौत

अच्छी स्क्रिप्ट छिनने का नहीं है कोई मलाल

कंगना ने विकास पर आरोप लगाते हुए कहा, 'विकास मेरे पास हरियाणा की गोल्ड मेडलिस्ट की एक स्क्रिप्ट लेकर आए थे। लेकर इस मामले के तूल पकड़ने के बाद वह फिल्म मेरे हाथ से निकल गई, लेकिन मुझे इसका कोई गम नहीं है।

कंगना ने आगे कहा, 'एक अच्छी स्क्रिप्ट हाथ से निकल जाने के बाद भी मैंने उन्हें कभी फोन नहीं किया, क्योंकि मैं जानती थी कि मैं सही हूं। लेकिन बाद में ये मामला कहीं दब गया और किसी को कुछ पता नहीं चला कि क्या हुआ।

बहल पर फैंटम फिल्म्स की कर्मचारी ने भी लगाया आरोप

बहल पर पिछले साल फैंटम फिल्म्स में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया था। उसका आरोप था कि गोवा ट्रिप के दौरान बहल ने उनसे अनुचित तरीके से व्यवहार किया था। इसके बाद फिल्ममेकर हंसल मेहता और अपूर्व असरानी ने विकास बहल की कड़ी निंदा की।

इधर, कंगना ने एक बयान में कहा, 'मैं उस महिला की बात से पूरी तरह सहमत हूं। 2014-15 में ‘क्वीन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान शादीशुदा होने के बावजूद बहल मेरे सामने शेखी बघारते थे कि वह रोज-रोज एक नई लड़की के साथ यौन संबंध बनाते हैं। मैं लोगों और उनकी शादियों को जज नहीं कर रही. लेकिन जब लत बीमारी बन जाती है तो दिक्कत होती है।

ये भी पढ़ें....रहस्यवाद पर मोहित हैं कंगना रनौत, जानें पूरा माजरा

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story