×

लैपटॉप बांट सत्ता में आई सपा सरकार का नया फंडा, रजिस्ट्रेशन अभी, जीते तो देंगे स्मार्टफोन

पिछले विधानसभा चुनाव में इंटरमीडिएट छात्रों को फ्री लैपटॉप देने की घोषणा कर सत्ता में आई अखिलेश सरकार ने मौजूदा चुनाव को देखते हुए समाजवादी स्मार्ट फोन योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए एक महीने के अंदर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।

tiwarishalini
Published on: 5 Sep 2016 9:06 AM GMT
लैपटॉप बांट सत्ता में आई सपा सरकार का नया फंडा, रजिस्ट्रेशन अभी, जीते तो देंगे स्मार्टफोन
X

लखनऊ: पिछले विधानसभा चुनाव में इंटरमीडिएट छात्रों को फ्री लैपटॉप देने की घोषणा कर सत्ता में आई अखिलेश सरकार ने मौजूदा चुनाव को देखते हुए समाजवादी स्मार्ट फोन योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए एक महीने के अंदर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। अगर सरकार दोबारा सत्ता में आएगी तो पहले साल की दूसरी छमाही में फोन दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें... अखिलेश के इस स्‍टंट ने उड़ाई विराेधी दलों की नींद, चुनाव आयोग से शिकायत की तैयारी

जनता और सरकार के बीच होगा टू-वे कम्युनिकेशन

-सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि फ्री लैपटाॅप वितरण योजना के परिणामों से उत्साहित सरकार ने योजना शुरू करने का निर्णय लिया है।

-इसके माध्यम से जनता और सरकार के बीच टू-वे कम्युनिकेशन संभव हो सकेगा।

-सरकार की संचालित योजनाओं की जानकारियों के साथ सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

-वहीं सीधे जनता और् लाभार्थियों से योजना के संबंध में महत्वपूर्ण फीडबैक मिल सकेगा।

आगे की स्लाइड में जानिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस स्मार्टफोन की विशेषता

अत्याधुनिक तकनीक से लैस होंगे स्मार्टफोन

-अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह एक ऐसा स्मार्ट फोन होगा, जिसमें स्मार्ट फोन के सभी फीचर्स होने के साथ-साथ विस्तृत एकल एप भी उपलब्ध होगा।

-जिसमें राज्य सरकार की योजनाओं के आॅडियो, वीडियो और टेक्स्टचुअल सूचनाएं शामिल होंगी।

-फोन के एप में किसानों और ग्रामीणों के लिए कृषि उत्पादों के वर्तमान बाजार दर और अभिनव कार्य पद्धति (बेस्ट प्रैक्टिसेस) के अलावा मौसम की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी।

-इसी प्रकार मिल्क प्रोडक्ट्स के लिए भी योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसे स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगा लाभ

स्टूडेंट्स और व्यापारियों को भी मिलेगा लाभ

-इस स्मार्ट फोन में नौकरी के आवेदकों के लिए भी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

-इसके जरिए आवेदन की सुविधा और उपलब्ध वेकेंसीज की सूचनाएं भी मिल सकेंगी।

-स्टूडेंट्स के प्रवेश और परिणाम की घोषणा से सम्बंधित सूचनाएं भी एप में मिल सकेंगी।

-छोटे व्यवसासियों के लिए वित्तीय समावेशन से संबंधित जानकारी भी मिलेगी।

-व्यापारियों को अनुदान की जानकारी के अलावा फोन के माध्यम से ही आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

आगे की स्लाइड में जानें आप कैसे कर सकते हैं अप्लाई

स्मार्टफोन के लाभार्थियों के चयन का तरीका

-समाजवादी स्मार्ट फोन के लाभार्थियों के चयन का तरीका पूरी तरह से पारदर्शी होगा।

-इस योजना के लाभार्थियों को राज्य सरकार के किसी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

-आॅनलाइन लाभार्थी के चयन के बाद स्मार्ट फोन सीधे लाभार्थी के घर भेज दिया जाएगा।

-जिससे इसमें किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार संभव न हो सके।

-इच्छुक लाभार्थी को कम से कम हाईस्कूल पास होना चाहिए।

-इसके लिए एक महीने के अंदर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।

-इसके आॅनलाइन आवेदन के लिए उत्तर प्रदेश का नागरिक होना जरूरी है।

आगे की स्लाइड में पढ़िए स्मार्टफोन पाने की शर्तें

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल होना जरूरी

-आवेदक की न्यूनतम आयु 01 जनवरी, 2017 को कम से कम 18 वर्ष अवश्य होनी चाहिए।

-सरकारी सेवा में काम करने वाले व्यक्ति आवेदन के पात्र नहीं होंगे।

-इसके अलावा यदि आवेदक का अभिभावक भी सरकारी सेवा में कार्यरत है तो आवेदन नहीं किया जा सकता।

-यदि कोई आवेदक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है और उसके परिवार की सालाना इनकम 02 लाख रुपए से कम है, तभी आवेदन किया जा सकेगा।

-आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय केवल हाईस्कूल प्रमाण-पत्र की स्कैन काॅपी अपलोड करना जरूरी होगा।

-इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के समय और कोई डाक्यूमेंट्स नहीं देने होंगे।

-स्मार्ट फोन का वितरण साल 2017 की दूसरी छमाही में फर्स्टकम/रजिस्ट्रेशन फर्स्ट सर्व की व्यवस्था के माध्यम से किया जाएगा।

-आवेदक को रजिस्ट्रेशन के समय एप्लीकेशन में दी गई सूचना को सेल्फ अटेस्ट करना होगा।

-इसके साथ ही एप्लीकेशन के प्रत्येक स्तर पर एमएमएस के माध्यम से अलर्ट मैसेज देने की भी व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें...सपा के लिए नई मुसीबत लाए आजम, अंबेडकर की मूर्ति पर की ये आपत्तिजनक टिप्पणी

यह भी पढ़ें...CCTV: 18 दिन में देखी दुनिया, ताई ने छत से फेंका-वार्ड ब्वॉय ने बचाई जान

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story