TRENDING TAGS :
सर्वदलीय बैठक में मोदी के निशाने पर लालू, कहा- भ्रष्टाचार करने वाले नेताओं को न बचाएं
ससंद का मानसून सत्र सोमवार (17 जुलाई) को शुरू हो रहा है। इससे पहले रविवार (16 जुलाई) को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैटक बुलाई।
नई दिल्ली: ससंद का मानसून सत्र सोमवार (17 जुलाई) को शुरू हो रहा है। इससे पहले रविवार (16 जुलाई) को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसमें सदन की कार्यवाही बिना किसी गतिरोध के चलाने पर बात हुई। संसद का मानसून सत्र 12 अगस्त तक चलेगा।
सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी पार्टियों के नेताओं से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने को कहा है। उन्होंने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को किसी की कीमत पर बचाया नहीं जाना चाहिए। भ्रष्टाचार के चलते राजनीतिक नेताओं की छवि लगातार गिरती जा रही है। वहीं, उत्तर पूर्व राज्यों में जो बाढ़ आई है उसको लेकर भी पीएम मोदी ने चिंता जताई है।
यह भी पढ़ें .... संसद का मानसून सत्र: हंगामेदार होने के आसार, 17 जुलाई से होना है शुरू
गोरक्षा के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर गोरक्षा के नाम पर हिंसा की जाती है, तो दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। किसी को भी क़ानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। पीएम ने कहा कि देश में गौ माता की रक्षा होनी चाहिए और उसके लिए कानून है, लेकिन जो अराजक तत्व इसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं, उनपर सभी राज्य कड़ी कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें .... संसद में चीन, कश्मीर और गोरक्षा के नाम पर हत्या जैसे मुद्दों पर जवाब मांगेंगी कांग्रेस