TRENDING TAGS :
कश्मीर : पुलिस अधिकारी की हत्या के आरोप में 2 गिरफ्तार, राहुल ने कहा हालात बुरे
श्रीनगर : यहां एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की हत्या के तीन संदिग्धों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे की तलाश जारी है। जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
वैद ने कहा कि गुरुवार रात पुलिस उपाधीक्षक अयूब पंडित की हत्या में अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक के लोग शामिल थे।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हमने तीन लोगों की पहचान की है और उनमें से दो को गिरफ्तार किया है। तीसरे को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
नौहट्टा इलाके की जामिया मस्जिद के बाहर सुरक्षा में तैनात पंडित की लोगों के एक समूह ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। उनका शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया।
यह पूछ जाने पर कि जब घटना हुई तो मीरवाइज मस्जिद में थे? इस पर वैद ने कहा कि जांच चल रही है, लेकिन निश्चित रूप से हत्या में उनके (मीरवाइज) लोग शामिल थे।
उन्होंने कहा, "जिनकी सुरक्षा में वह तैनात थे, उन्हीं लोगों ने उनकी हत्या कर दी। जो लोग इसमें शामिल थे, उन्हें कानून का सामना करना होगा।"
वैद ने बताया कि पंडित मस्जिद में प्रवेश करने वालों की जांच कर रहे थे, ताकि कोई अंदर हथियार न ले जा पाए।
यह पूछने पर कि क्या पंडित के सहकर्मियो ने उन्हें अकेला छोड़ दिया था? इस पर वैद ने कहा, "मामले की जांच चल रही है और अगर यह सच है, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"
पुलिस अधिकारी की हत्या कश्मीर के बद्तर हालात का परिचायक : राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की हत्या इस बात को दर्शाता है कि जम्मू एवं कश्मीर के हालात 'बद्तर' हो चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नाकामी के कारण राज्य को कई दशक पीछे जाते हुए देखना 'हृदय विदारक' है। राहुल ने ट्वीट किया, "पुलिस उपाधीक्षक अयूब पंडित की हत्या बेहद खराब हालात का परिचायक है। इस खौफनाक घटना पर दुख जताने के लिए शब्द नहीं हैं।"
उन्होंने कहा, "भाजपा-पीडीपी की पूरी तरह नाकामी के कारण राज्य को कई दशक पीछे जाते हुए देखना 'हृदय विदारक' है।"
उल्लेखनीय है कि एक भीड़ ने श्रीनगर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिसके बाद आक्रोश फैल गया और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस अपराध को 'विश्वास की हत्या' करार दिया।
पुलिस उपाधीक्षक का शव नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद के बाहर शुक्रवार सुबह पड़ा मिला, जहां गुरुवार रात उनकी हत्या की गई थी।