TRENDING TAGS :
देशद्रोही अफसर का हुआ पर्दाफाश, फोन पर देता था पाकिस्तानी एजेंट को जानकारी
J&K में एक पुलिस अफसर को पाकिस्तानी एजेंट से मिले होने के आरोप में ससपेंड कर दिया गया है। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ ये अफसर पाकिस्तानी एजेंट को कश्मीर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की सारी खुफिया जानकारी देता था।
जम्मू-कश्मीर: J&K में एक पुलिस अफसर को पाकिस्तानी एजेंट से मिले होने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक ये अफसर पाकिस्तानी एजेंट को कश्मीर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की सारी खुफिया जानकारी देता था।
कैसे हुआ अफसर का पर्दाफाश
-पुलिस कंट्रोल रूम में पाकिस्तानी जासूस ने फ़ोन किया था.खुद को आर्मी कमांडर बता कर वो अलग-अलग जगहों पर तैनात सिक्योरिटी फोर्सेज की इन्फार्मेशन मांग रहा था।
-फ़ोन पर बात करते वक़्त उसने अफसर से जानकारी भेजने के लिए IMS(इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विसेस) का उपयोग करने का ज़िक्र किया।
-इसी दौरान सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसियों ने कॉल इंटरसेप्ट कर लिया जिसकी रिपोर्ट फ़ौरन होम मिनिस्ट्री को दी गई।
-जानकारी के बाद मिनिस्ट्री ने J&K के डीजीपी राजेंद्र कुमार को अफसर के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया।
आगे की स्लाइड पढ़े क्या कहना है आरोपी अफसर का...
आरोपी अफसर ने क्या कहा ?
दुश्मन देश पकिस्तान को अपनी खुफिया जानकारी देने के आरोप पर अफसर ने बताया की ये कॉल उसके पास लगभग एक महीने पहले आई थी जिसमे कॉल करने वाला खुद को आर्मी अफसर बता रहा था। उसने बताया कि कॉलर से जानकारी साझा करने से पहले उसने खुद एसपी से इजाज़त भी ली थी और वो निर्दोष हैं।
कौन है ये अफसर ?
-पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया जानकारी देने वाला ये अफसर जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस में DSP(डिप्टी सुपरिडेंटेंड ऑफ पुलिस) है।
-ये अफसर श्रीनगर के बाटामालू में आर्म्ड पुलिस कंट्रोल रूम का इंचार्ज था, जिसको फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है।