×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

देशद्रोही अफसर का हुआ पर्दाफाश, फोन पर देता था पाकिस्तानी एजेंट को जानकारी

J&K में एक पुलिस अफसर को पाकिस्तानी एजेंट से मिले होने के आरोप में ससपेंड कर दिया गया है। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ ये अफसर पाकिस्तानी एजेंट को कश्मीर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की सारी खुफिया जानकारी देता था।

priyankajoshi
Published on: 14 Oct 2016 12:39 PM IST
देशद्रोही अफसर का हुआ पर्दाफाश, फोन पर देता था पाकिस्तानी एजेंट को जानकारी
X

spy

जम्मू-कश्मीर: J&K में एक पुलिस अफसर को पाकिस्तानी एजेंट से मिले होने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक ये अफसर पाकिस्तानी एजेंट को कश्मीर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की सारी खुफिया जानकारी देता था।

rat

कैसे हुआ अफसर का पर्दाफाश

-पुलिस कंट्रोल रूम में पाकिस्तानी जासूस ने फ़ोन किया था.खुद को आर्मी कमांडर बता कर वो अलग-अलग जगहों पर तैनात सिक्योरिटी फोर्सेज की इन्फार्मेशन मांग रहा था।

-फ़ोन पर बात करते वक़्त उसने अफसर से जानकारी भेजने के लिए IMS(इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विसेस) का उपयोग करने का ज़िक्र किया।

-इसी दौरान सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसियों ने कॉल इंटरसेप्ट कर लिया जिसकी रिपोर्ट फ़ौरन होम मिनिस्ट्री को दी गई।

-जानकारी के बाद मिनिस्ट्री ने J&K के डीजीपी राजेंद्र कुमार को अफसर के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया।

आगे की स्लाइड पढ़े क्या कहना है आरोपी अफसर का...

asfd

आरोपी अफसर ने क्या कहा ?

दुश्मन देश पकिस्तान को अपनी खुफिया जानकारी देने के आरोप पर अफसर ने बताया की ये कॉल उसके पास लगभग एक महीने पहले आई थी जिसमे कॉल करने वाला खुद को आर्मी अफसर बता रहा था। उसने बताया कि कॉलर से जानकारी साझा करने से पहले उसने खुद एसपी से इजाज़त भी ली थी और वो निर्दोष हैं।

कौन है ये अफसर ?

-पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया जानकारी देने वाला ये अफसर जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस में DSP(डिप्टी सुपरिडेंटेंड ऑफ पुलिस) है।

-ये अफसर श्रीनगर के बाटामालू में आर्म्ड पुलिस कंट्रोल रूम का इंचार्ज था, जिसको फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story