×

केजरीवाल बोले - सीबीआई मोहल्ला क्लीनिक की जांच शुरू कर रही

Rishi
Published on: 10 Jun 2018 8:44 PM IST
केजरीवाल बोले - सीबीआई मोहल्ला क्लीनिक की जांच शुरू कर रही
X

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि सीबीआई ने मोहल्ला क्लीनिक परियोजना की जांच शुरू कर दी है और कई वरिष्ठ अधिकारियों को समन भेजा है। एक दिन पहले उन्होंने सीबीआई-एसीबी की संयुक्त टीम द्वारा दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के कार्यालयों पर छापे मारने का आरोप लगाया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हालांकि राष्ट्रीय राजधानी के जल विभाग पर छापेमारी की बात से इंकार किया है।

ये भी देखें :केजरीवाल बता रहे हैं- देश भर के लोग मोदी सरकार से नाराज हैं

केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई ने मोहल्ला क्लीनिक्स से तीन लाख पृष्ठ उठाए हैं।

उन्होंने कहा, "अब, सीबीआई ने मोहल्ला क्लीनिक की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने सभी रोगियों के पर्चे सहित तीन लाख पृष्ठ अपने कब्जे में ले लिए हैं। सभी सीडीएमओ, दो अतिरिक्त निदेशकों, परियोजना निदेशक, अतिरिक्त सचिव, ओएसडी से लेकर निदेशकों समेत कई अन्य अधिकारियों को समन भेजा गया है।"

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को बंद करने के बजाए देश भर में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएं।



एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार को इतनी प्रतियां तैयारा करने में तीन लाख रुपये खर्च करने पड़े थे और उन्होंने मोदी को चुनौती दी है कि वह इस राशि को और अधिकारियों के वेतन को इस जांच से बरामद कर के दिखाएं।

ये भी देखें : सरकार ! एसोचैम ने रोजगार को लेकर जो कहा है उसमें आपका भी फायदा है

उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार ने इन पृष्ठों की फोटो प्रतियां तैयार करने के लिए तीन लाख रुपये खर्च किए हैं। इस इस खर्च के लिए अधिकारियों ने विशेष मंजूरी ली थी। मैं मोदीजी को चुनौती देता हूं कि क्या फोटो प्रतियां तैयार करने पर खर्च हुए तीन लाख रुपये और जांच में लगे सीबीआई अधिकारियों के वेतन इस जांच से बरामद कर सकते हैं।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story