×

मुस्‍लमानों ने उठाई आवाज, गौकशी करने वालों का बंद होगा हुक्‍का-पानी

sudhanshu
Published on: 25 Jun 2018 1:50 PM GMT
मुस्‍लमानों ने उठाई आवाज, गौकशी करने वालों का बंद होगा हुक्‍का-पानी
X

सहारनपुर: गौकशी रोकने के लिए जहां सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं अब मुसलमानों की कुरैशी बिरादरी ने भी गौकशी के खिलाफ कदम उठाते हुए गौकशी करने वाले समाज के व्यक्ति का बिरादरी से हुक्का पानी बंद किए जाने की सोमवार को घोषणा की है।

कुरान में भी गौकशी को बताया है गलत

कस्बा चिलकाना के मदरसा कुरैशियान मे कुरैशी बिरादरी की आयोजित बैठक में समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से गौकशी करने का विरोध किये जाने का निर्णय लिया गया इस अवसर पर कुरैशी समाज के समाज सेवक लियाकत अली ने कहा कि हमारा चिलकाना क्षेत्र हिन्दू मुस्लिम एकता के रुप मे जाना जाता है। हमारे हिन्दू भाई गाय को अपनी माता के रुप मे पूजते हैं, जिस कार्य को करने सें किसी समाज के लोगो की भावना को आहत होती है, उस कार्य को करना हमारे धर्मिक ग्रन्थ कुरान में भी गलत बताया गया है। इसलिए हमारे समाज के लोगों ने क्षेत्र मे इसी प्रकार आपसी भाईचारा कायम रखने के लिये कुरैशी समाज के लोगों ने गौकशी किये जाने का विरोध करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है।

चैयरमैन अकबर कुरैशी ने कहा कि कुरैशी समाज के जिम्मेदार लोगों द्वारा गौकशी करने का समाज द्वारा विरोध करने का निर्णय लिये जाने की बहुत सहराना हुई है।बैठक की अध्यक्षता कर रहे इरफान कुरैशी ने कहा की जो हमारे समाज मे गौकशी करता पाया गया, उसका हमारा समाज अपनी ओर से हुक्‍का पानी बन्द कर देगा तथा ऐसा कार्य करने वाले का पता चलने पर उसकी सूचना चिलकाना पुलिस को भी दी जायेगी।इस अवसर पर कुरैशी समाज की बैठक मे आरिफ कुरैशी,अनीस कुरैशी,हाजी इस्लाम कुरैशी,अब्दुल अजीज कुरैशी,मो0 इरशाद कुरैशी,सभासद इजाज कुरैशी,इनासम कुरैशी,डा0 अहसान कुरैशी,जिया कुरैशी,इकराम कुरैशी,ताहिर कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहे।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story