×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

RSS मानहानि केस में भिवंडी कोर्ट ने राहुल गांधी पर तय किए आरोप, केस चलेगा

Manali Rastogi
Published on: 12 Jun 2018 11:36 AM IST
RSS मानहानि केस में भिवंडी कोर्ट ने राहुल गांधी पर तय किए आरोप, केस चलेगा
X

मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS ने राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी सुनवाई के लिए राहुल भिवंडी स्थित मैजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए। अब इस मामले में कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। ऐसे में कांग्रेस व राहुल गांधी को तगड़ा झटका लगा है।

राहुल गांधी ने खुद को बताया निर्दोष

दरअसल, राहुल के खिलाफ महाराष्ट्र की भिवंडी कोर्ट ने IPC की धारा 499 और 500 तहत आरोप तय किए हैं। यानि अब इन धाराओं के तहत उनपर केस चल चलेगा और अब अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी। वहीं, मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान राहुल ने भी अपना बयान दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें: मोदी के अच्छे दिन के दावे झूठे साबित होंगे : राहुल

उन्होंने कहा कि वो निर्दोष हैं। इस सुनवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और अशोक गहलोत भी कोर्ट में मौजूद रहे।

जानें पूरा मामला

साल 2014 में राहुल गांधी ने भिवंडी में एक भाषण दिया था। इस भाषण को आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुंटे ने सुना था। इसको सुनने के बाद राजेश ने राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस भाषण में राहुल ने कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे आरएसएस का हाथ था। वहीं, अब सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि राहुल के इस बयान से आरएसएस की साख को नुकसान पहुंचा है।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story