TRENDING TAGS :
बिहार विधानसभा में नीतीश के इस्तीफे को लेकर विपक्ष का हंगामा
बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को भी सृजन घोटाले को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया।
पटना: बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को भी सृजन घोटाले को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
मानूसन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार पर सृजन घोटाले में आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है।
यह भी पढ़ें ... BJP हटाओ, देश बचाओ रैली से पहले ‘तेजस्वी’ का ‘बाहुबली’ अवतार
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी विपक्षी सदस्यों से शांत रहने की अपील करते रहे, लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा। इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
इसके बाद विपक्ष ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में विधानमंडल परिसर में दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी व बिहार के सीएम रहे कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठकर अपना विरोध दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें ... बिहार : नीतीश ने सृजन घोटाले की सीबीआई जांच का दिया निर्देश
तेजस्वी ने कहा कि मौजूदा सीएम और डिप्टी सीएम के पद पर बने रहते हुए किसी भी एजेंसी से सृजन घोटाले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है। उन्होंने अब तक सीबीआई द्वारा इस मामले को हाथ में नहीं लेने पर भी प्रश्न खड़ा किया।
इधर, बीजेपी के नेता और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि राजद का काम केवल हंगामा करना है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है, लेकिन विपक्ष केवल हंगामा करने के पक्ष में है।
--आईएएनएस