×

सोशल मीडिया पर लाइक्स दिलाएंगे टिकट, शाह ने MP- MLA का फिक्स किया कोटा

Admin
Published on: 15 March 2016 11:39 AM GMT
सोशल मीडिया पर लाइक्स दिलाएंगे टिकट, शाह ने MP- MLA का फिक्स किया कोटा
X

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार रात संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के घर बैठक हुई। बैठक में अमित शाह ने सोशल मीडिया की भूमिका पर जोर दिया। कहा, टिकट पाने के इक्छुक उम्मीदवारों को अब सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स की जानकारी देनी होगी। जिनके जितने ज्यादा फॉलोवर्स होंगे उनकी दावेदारी उतनी पक्की मानी जाएगी।

बैठक में कौन थे शामिल

-बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद थे।

-इसमें यूपी से बीजेपी के सभी सांसद भी शामिल हुए।

सोशल मीडिया पर फोकस रही बैठक

-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यूपी चुनाव को लेकर सोशल मीडिया की भूमिका पर फोकस दिखे।

-उन्होंने कहा, कि बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना चाहिए।

-पार्टी यूपी के लिए अलग से सोशल मीडिया विंग भी बनाएगी।

फॉलोवर्स दिलाएंगे विधायक की टिकट

-शाह ने कहा कि हर विधायक को सोशल मीडिया पर कम से कम 25 हजार फॉलोवर्स होने चाहिए।

-साथ ही सांसदों को कम से कम 50 हजार लोग फॉलो करने चाहिए।

-साथ ही यह इशारा भी दिया कि चुनावों में टिकट देते वक्त सोशल मीडिया पर मौजूदगी पैमाना होगा।

ऐप को लेकर पीएम की क्लास

-पीएम ने सांसदों से ये भी पूछा कि उनमें से कितने के मोबाइल फोन में पीएमओ का ऐप है?

-कुछ सांसदों ने कहा कि उन्हें सरकार की ओर से जो फोन मिला है उसमें ये ऐप है।

-उन्होंने यह भी पूछा कि पावर मिनिस्ट्री की ओर से लांच ऐप कितने लोगों के फोन में है जो गांवों में बिजली के बारे में रियलटाइम अपडेट देता है।

अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार का मुख्य माध्यम सोशल मीडिया होगा। इसी के मद्देनजर अमित शाह ने यूपी बीजेपी सांसदों के साथ की बैठक की। सांसदों को खुद के साथ कार्यकर्ताओं को भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की नसीहत दी है।

Admin

Admin

Next Story