×

सीएम अखिलेश पर बरसे अमित शाह, लोगों से कहा उखाड़ फेंको निकम्मी सरकार

suman
Published on: 7 Jun 2016 7:05 AM GMT
सीएम अखिलेश पर बरसे अमित शाह, लोगों से कहा उखाड़ फेंको निकम्मी सरकार
X

कासगंज: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी की अखिलेश सरकार को निकम्मी सरकार बताया। शाह ने कहा कि किसानों और बेरोजगारों की केंद्रीय योजनाओं को अखिलेश सरकार ने रोक दिया। अमित शाह ने कांग्रेस पर भी चोट की और बीएसपी पर भी, लेकिन कहा कि यूपी में बीजेपी का मुकाबला सीधे सपा से है। शाह कासगंज में बीजेपी के बूथ अध्यक्षों के सम्मलेन में बोल रहे थे।

बीजेपी करेगी यूपी का विकास

-अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार की विकास योजनाएं अखिलेश सरकार रोक देती है।

-इसलिए यूपी के विकास के लिए लखनऊ में बीजेपी सरकार जरूरी है।

-सपा सरकार ने किसान बीमा योजना का टेंडर नहीं डाला, इसलिए यूपी के किसान इस योजना से वंचित रह गए।

-यूपी ने केंद्र से बिजली नहीं खरीदी, इसलिए प्रदेश में अंधेरा है। जबकि बीजेपी शासित प्रदेशों में घर घर बिजली है।

-2 साल में देश के 9,000 गांवों में बिजली पहुंचाई। यूपी में बीजेपी आती तो 24 घंटे बिजली मिलेगी।

सपा सरकार ने वादे पूरे नहीं किए

-अखिलेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ता का वादा किया था, नहीं दिया। बीजेपी ने 3 लाख 75 हजार करोड़ युवाओं को लोन दिया।

-अखिलेश ने बच्चियों को लैपटॉप देने का वादा किया था, लेकिन केवल एक ही जाति की बच्चियों को लैपटॉप मिले।

-थानों में केवल एक ही जाति की फरियाद सुनी जाती है।

-अखिलेश सरकार जमीन कब्जाने वाली सरकार है। सत्ता में आकर बीजेपी सरकार इन्हें चुन चुन कर सजा देगी।

-जल्द बीजेपी ईमेल जारी करेगी, जिस पर सपाई कब्जाधारियों की शिकायत की जा सकेगी। बीजेपी इनसे कब्जे छुड़ाएगी।

घोटाले पर हुए घोटाले

-कांग्रेस ने सपा-बसपा के सपोर्ट से 10 साल में 12 लाख करोड़ के घोटाले किेए।

-अंतरिक्ष में 2 जी और इसरो घोटाला। आकाश में वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला

-जमीन पर सीडब्ल्यूजी और आदर्श गोटाला और पाताल में कोयला गोटाला

-कांग्रेस ने मौनी पीएम चुना था, जो 10 साल में कहां कहां गया पता ही नहीं चला।

-लिखे हुए 2 पन्ने किसी देश के किसी और देश में पढ़ आते थे।

suman

suman

Next Story