TRENDING TAGS :
टूटा गठबंधन : जम्मू-कश्मीर में सरकार से बाहर हुई BJP
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से चल रही बीजेपी और पीडीपी की रस्सा कस्सी का आज अंत हो गया। बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। अमित शाह ने आज ही दिल्ली में राज्य के सभी बड़े पार्टी नेताओं के साथ बैठक की जिसके बाद बीजेपी ने समर्थन वापस लेने का फैसला किया है।बीजेपी ने अपने समर्थन वापसी पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है। इसके बाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़ें .....प्रधानमंत्री ने कहा, पीडीपी-भाजपा गठबंधन एजेंडे से कोई समझौता नहीं : महबूबा
फैसले के बाद बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि गठबंधन का नेतृत्व पीडीपी के पास था। पीडीपी ने अड़चन डालने का काम किया है। हमने गृह मंत्रालय, जम्मू-कश्मीर के तीन साल के कामकाज, सभी एजेंसियों से राय लेकर ये फैसला किया है। जिसके बाद ये तय हुआ है कि बीजेपी अपना समर्थन वापस ले रही है। राम माधव ने कहा कि तीन साल पहले जो जनता का समर्थन मिला था, तब ऐसी परिस्थितियां थी जिसके कारण ये गठबंधन हुआ था। लेकिन अब जो परिस्थितियां बनती जा रही थीं उससे गठबंधन को आगे चलना मुश्किल हो गया था।
यह भी पढ़ें .....J&K: पीडीपी कार्यकर्ता किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहें-महबूबा
बीजेपी नेता राममाधव ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर सरकार बनी थी, उन सभी बातों पर विस्तार से चर्चा हुई। पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में स्थिति काफी बिगड़ी है, जिसके कारण हमें ये फैसला लेना पड़ रहा है।