×

मोदी ने आदित्यनाथ की 'अंधविश्वास से ऊपर उठने' के लिए तारीफ की

Rishi
Published on: 25 Dec 2017 6:10 PM IST
मोदी ने आदित्यनाथ की अंधविश्वास से ऊपर उठने के लिए तारीफ की
X

नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि नोएडा मनहूस नहीं है। वह इस 'अंध विश्वास' पर बरसे कि उत्तर प्रदेश का जो भी मुख्यमंत्री नोएडा का दौरा करेगा, उसकी कुर्सी चली जाएगी। मोदी ने इस अंध विश्वास से ऊपर उठने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। मोदी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ नोएडा-कालकाजी मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के बाद एमिटी विश्वविद्यालय के पास एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्हें कुछ जगहों के बारे में बताया गया था 'जिनके मनहूस होने की वजह से' वहां कोई मुख्यमंत्री नहीं जाता था।

उन्होंने कहा, "मैं अडिग था.. कि मैं अपने पहले साल में ही इन सभी जगहों पर जाऊंगा जहां अंध विश्वास व वहम की वजह से दशकों से नेता कभी नहीं गए। यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है।"

ये भी देखें : योगी मोदी की जोड़ी हिट, मेट्रो मजेंटा लाइन के बहाने 2019 के अभियान की शुरुआत

नोएडा के मनहूस होने के अंध विश्वास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "यदि कोई सोचता है कि एक जगह पर नहीं जाने से उसका मुख्यमंत्री का कार्यकाल पूरा होगा या किसी जगह पर जाने से कम हो जाएगा तो इस तरह का व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने का हकदार नहीं है।"

मोदी ने कहा, "दुर्भाग्य से नोएडा के साथ अंध विश्वास जुड़ा है, योगी आदित्यनाथ इन अंध विश्वासों से ऊपर उठकर नोएडा आए हैं।"

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पांच साल के कार्यकाल में नोएडा नहीं आए थे।

मोदी ने आदित्यनाथ की 'आधुनिकता की अपनी शैली के साथ परंपरा को जोड़ने व राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सुशासन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए' तारीफ की।

मोदी ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। इस भागवा पोशाक की वजह से कुछ लोग मानते हैं कि योगी आदित्यनाथ 'ज्यादा आधुनिक' नहीं है, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने वह किया है जो उत्तर प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्रियों ने नहीं किया-वह नोएडा आए। विश्वास महत्वपूर्ण है, लेकिन अंध विश्वास नहीं।"

उन्होने कहा कि भाजपा ने राष्ट्रीय हित में फैसले लिए हैं, जिन्हें राजनीतिक लाभ से ज्यादा तरजीह दी गई।

उन्होंने कहा, "शासन 'मेरा क्या' वाली सोच से शुरू होकर 'मुझे क्या' पर खत्म नहीं हो सकता। हमने इस तरह की सोच को बदला है। हमारे लिए निर्णय राष्ट्रीय हित के लिए हैं, न कि राजनीतिक फायदे के लिए।"

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का ध्यान देश में बुनियादी ढांचे के विकास पर है व उनकी केंद्र सरकार के कार्यकाल में रेलवे के बुनियादी ढांचे व सड़क नेटवर्क का विस्तार हो रहा है।

इससे पहले मोदी ने 12.6 किमी लंबी कालकाजी-बोटेनिकल गार्डेन की मजेंटा लाइन का उद्घाटन किया। यह लाइन दक्षिण दिल्ली को नोएडा से जोड़ती है।

मोदी ने गेंदे के फूलों से सजी नई मेट्रो को झंडी दिखाई। उन्होंने आदित्यनाथ के साथ नोएडा से ओखला बर्ड सेंचुरी स्टेशन तक इस मेट्रो से यात्रा भी की।

उन्होंने अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके 93वें जन्मदिन पर याद किया।

उन्होंने कहा, "मैं क्रिसमस के मौके पर अपनी शुभकामनाएं देता है। आज दो भारत रत्न विभूतियों का जन्म दिन है। पहला पंडित मदन मोहन मालवीय व दूसरे अटल जी। उत्तर प्रदेश के लोगों की वजह से देश को स्थिर व मजबूर सरकार मिली। मैं उत्तर प्रदेश से मिले प्यार के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।"

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेट्रो की यह लाइन नोएडा-ग्रेटर नोएडा के विकास के सपनों को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने कहा, "आज क्रिसमस है और वाजपेयी जी का जन्मदिन भी है। मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं कि उन्होंने इस मौके पर उत्तर प्रदेश को मेट्रो की नई लाइन दी। हम कानपुर और आगरा में मेट्रो लाने जा रहे हैं।"

वहीं अपने भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा

अपने भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बिल्डरों पर शिकंजा कसने के लिए रेरा की शुरूआत की। रेरा के माध्यम से बाॅयर्स से लूट खसौट कर रहे बिल्डर्स पर नियंत्रण किया। हमारी सरकार नोएडा ग्रेटर नोएडा में अगले कुछ ही दिनों में 80 हजार बायर्स को उनके फ्लैट दिलाने जा रही है।

उन्होंने कहा हमारी सरकार जातिवादी आैर वंशवाद जैसी राजनीति को समाप्त कर किसान, महिला सशक्तीकरण, युवा रोजगार को बढ़ाने का काम कर रही है। दूसरी सरकारों में जिन गन्ना किसानों को महीनों तक पेमेंट नहीं मिलता था। हमारी सरकार आने के बाद हमने उन्हें 14 दिन में उनके गन्ने का भुगतान कराया है। पहली सरकार में सिर्फ 5 जिलों में बिजली कैद थी। हमारी सरकार ने इसे बढ़ाकर 75 जिलों को रोशन कर दिया है।

इन योजनाआें को लेकर सीएम ने की घोषणा

-उत्तर प्रदेश में कानपुर आैर आगरा में इसी वित्तीय वर्ष में नर्इ मेट्रो लेकर आ रहे है।

-जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भारत सरकार अनुमति दे चुकी है।

-क्षेत्रिय आर्थिक विषमता को दूर करने के लिए दो नये एक्सप्रेस वे के साथ पूर्वाचल आैर बुदेलखंड एक्सप्रेस वे के साथ भारत सरकार का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।

प्रधानमंत्री के जाने तक हिरासत में रहे नोफोमा अध्यक्ष व सदस्य

अपनी घर की समस्याओं को प्रधानमंत्री मोदी के सामने रखने के लिए फ्लैट बायर्स ने जगह-गह शांतिपूर्वक प्रदर्शक किया। वहीं बायर्स की समस्याओं को लेकर एमिटी यूनिवर्सिटी पहुंचे नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान व सदस्य दिनेश ठाकुर को सुरक्षा में गेट पर तैनात पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिसके बाद बायर्स ने बताया कि समस्याओं को लेकर आने पर उन्हें फेस 2 थाने ले जाया गया। वहां करीब चार घंटे बैठाकर रखा और जब प्रधानमंत्री चले गए, तब उनको छोड़ा गया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story