×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मायावती ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, कहा- लानत है अगर अपने समाज की बात न रख सकूं

Rishi
Published on: 18 July 2017 5:10 PM IST
मायावती ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, कहा- लानत है अगर अपने समाज की बात न रख सकूं
X

नई दिल्ली: बसपा अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। मायावती ने अपना इस्तीफा राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी से मिलने के बाद दिया। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार मुझे बोलने नहीं दे रही है। दलितों की उपेक्षा हो रही है। उनका कार्यकाल अगले साल अप्रैल 2018 तक का था। मायावती ने तीन पेज की चिट्ठी भेजी है। बताया जा रहा है कि सभी सांसदों ने मायावती को इस्तीफा देने से रोका, मगर वो नहीं मानीं।

मायावती के मुताबिक, जब सदन में मुझे बोलने ही नहीं दिया जा रहा है तो मेरे पास इस्तीफा देने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था। जिस सदन में वह अपने समाज के हित की बात नहीं रख सकतीं, उसका सदस्य बने रहना उनके लिए कोई मायने नहीं रखता।



यह भी पढ़ें...उपराष्ट्रपति चुनाव: वेंकैया नायडू ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी भी रहे मौजूद

मायावती राज्यसभा में सहारनपुर मुद्दे पर बोलना चाहती थीं, लेकिन उपसभापति ने उन्हें ज्यादा बोलने का समय नहीं दिया। इस वो इतना नाराज हो गईं कि उन्होंने सदन से इस्तीफे की धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बात रखने के लिए केवल तीन मिनट का ही टाइम क्यों दिया जा रहा है? इतने अहम मुद्दे पर उनकी बात क्यों नहीं सुनी जा रही है। लानत है ऐसी सदस्यता पर कि जिस समाज से मैं आती हूं उसी की बात सदन में नहीं रख पा रही।

मायावती के मुताबिक, उन्होंने उपसभापति से कहा कि ये जीरो ऑवर नहीं है फिर कैसे उनकी बात महज तीन मिनट तक सीमित की जा सकती है। आखिर सहारनपुर में जो कुछ हो रहा है वो सब उन्हें क्यों नहीं बताने दिया जा रहा।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story