TRENDING TAGS :
BUDGET 2018: ब्रॉड गेज नेटवर्क ,600 स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा
रेल पर इस वित्त वर्ष में 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह पैसा पटरी, गेज बदलने जैसे काम पर खर्च किया जाएगा और पूरा रेल नेटवर्क ब्रॉड गेज बनाया जाएगा। सुरक्षा वॉर्निग सिस्टम पर जोर होगा. 600 स्टेशनों को
नई दिल्ली:रेल पर इस वित्त वर्ष में 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह पैसा पटरी, गेज बदलने जैसे काम पर खर्च किया जाएगा और पूरा रेल नेटवर्क ब्रॉड गेज बनाया जाएगा। सुरक्षा वॉर्निग सिस्टम पर जोर होगा। 600 स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा।
पूरी भारतीय रेल ब्रॉड गेज होगी।
मुंबई लोकल का दायरा बढ़ेगा।
सभी स्टेशन वाई फाई , एक्सीलेटर और कैमरे से युक्त होंगे।
हाईस्पीड ट्रेनों को चलाने के लिए लोगों को वडोदरा में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत 9,000 किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों को पूरा करने का विश्वास व्यक्त किया है।
100 स्मारकों को आदर्श बनाया जाएगा
प्रमुख बिंदु
• दो साल में 4267 मानव रहित रेलवे क्रासिंग खत्म होंगी
• जिन स्टेशनों पर रोजाना 25 हजार से ज्यादा लोग आते-जाते हैं वहां एस्केलेटर लगाये जायेंगे
• ज्यादा से ज्यादा स्टेशनों और ट्रेनों में वाईफाई तथा सीसीटीवी लगाये जायेंगे
• मुंबई के रेल नेटवर्क को 11 हजार करोड़ रुपये दिए जायेंगे
• बंगलोर मेट्रो के लिए 17 हजार करोड़ रुपये दिए जायेंगे
• देश भर में 150 किमी उपनगरीय रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा