TRENDING TAGS :
उपचुनाव : शाम 5 बजे तक पंजाब में 69%, यूपी में 57%, बंगाल में 70 फीसदी मतदान
लखनऊ : कैराना समेत देश में 4 संसदीय सीटों के साथ 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। यूपी के कैराना के साथ महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया और पालघर तथा नगालैंड संसदीय सीट पर वोटिंग चल रहा है।
ये भी देखें :यूपी उपचुनाव : बीजेपी ने चुनाव आयोग से की EVM की शिकायत
यूपी की कैराना सीट के लिए संपूर्ण विपक्ष संयुक्त रूप से मैदान में है। दो सीटों पर हार के बाद बीजेपी इस सीट को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है। वोटों की गिनती 31 मई को होगी।
वहीं विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग यूपी के नूरपुर, बिहार के जोकीहाट, झारखंड के गोमिया और सिल्ली, केरल के चेंगानूर, मेघालय के आमपट्टी, पंजाब के शाहकोट, महाराष्ट्र के पालस कडेगांव, उत्तराखंड के थराली और पश्चिम बंगाल के महेशतला में जारी है।
Next Story