TRENDING TAGS :
बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री गीते, दौरे के दौरान सड़क हादसे में घायल
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते व उनका एक निजी सुरक्षा अधिकारी शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उन्हें मामूली चोट आई है।
रायगढ़ : केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते व उनका एक निजी सुरक्षा अधिकारी शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उन्हें मामूली चोट आई है। यह हादसा उनके गृह जिले के दौरे के दौरान हुआ।
यह घटना उस समय हुई, जब गीते का काफिला खोपोली से पाली जा रहा था और काफिले के आगे वाली कार ने गीते की कार को टक्कर मार दी, जिससे एक अन्य कार को टक्कर लग गई।
काफिले के आगे चल रही कार के चालक ने मोटरसाइकिल से होने वाली टक्कर से बचने के लिए ब्रेक लगाया, लेकिन कार अचानक मुड़ गई।
चालक ने जैसे ही कार में ब्रेक लगाया, गीते की कार काफिले की आगे की कार से टकरा गई। इसके बाद पीछे की कार मंत्री की गाड़ी से भिड़ गई।
रायगढ़ से शिवसेना के सांसद गीते को सिर में मामूली चोटें आईं व उनका एक निजी सुरक्षा अधिकारी भी घायल हो गया। उन्हें पाली के एक अस्पताल ले जाया, जहां उपचार के बाद वह अपनी यात्रा के लिए रवना हुए।
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल परासकर ने कहा, "मंत्री गीते ठीक हैं और वह आगे की यात्रा पर रवाना हो गए। मैंने उनसे बातचीत की, वह वाहनों के इंतजाम होने तक विश्राम गृह में रुके थे।"
बाद में शिवसेनाा अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने फोन कर गीते के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनसे यात्रा के दौरान सावधानी बरतने का आग्रह किया।