×

केरल : उपचुनाव में माकपा के साजी चेरियन ने बनाया जीत का रिकॉर्ड

Rishi
Published on: 31 May 2018 3:59 PM IST
केरल : उपचुनाव में माकपा के साजी चेरियन ने बनाया जीत का रिकॉर्ड
X

चेंगन्नूर : मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उम्मीदवार साजी चेरियन ने गुरुवार को कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डी.विजयकुमार को 20,956 मतों से हराकर चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की। 182 मतदान केंद्रों पर समाप्त हुई मतगणना प्रक्रिया के अंत में चेरियन को 67,303 वोट मिले, जबकि विजयकुमार को 46,347 और भाजपा के पी.एस.श्रीधरन पिल्लई 35,270 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मतदान सोमवार को हुआ था।

वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में माकपा उम्मीदवार के.के. रामचंद्रन नायर 7,893 वोटों से जीते थे और उनके जनवरी में असामयिक निधन से उपचुनाव कराना पड़ा।

ये भी देखें : उपचुनाव में खुला खाता, भाजपा के हिस्से में आई पालघर लोकसभा सीट

नायर ने उस समय दो बार के कांग्रेस के विधायक पी.सी. विष्णुनाथ को हराया था, जबकि पिल्लई 2,305 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई थी। चेरियन ने शुरुआत से ही मजबूत बढ़त बनाए रखी और एक बार भी पीछे नहीं रहे।

चेरियन द्वारा मतों का आधा रास्ता पार करने के तुरंत बाद ही उनके आवास पर जश्न शुरू हो गया और मिठाई बंटनी शुरू हो गई।

चेरियन ने कहा कि यह उनके चार दशक के सक्रिय राजनीतिक जीवन का इनाम है। उन्होंने कहा, "मेरी पार्टी मेरी ताकत का स्रोत रही है और यह बहुत ही शानदार जीत है। यह सत्तारूढ़ पिनारयी विजयन सरकार पर जनता की मुहर है।"

माकपा उम्मीदवार 90 फीसदी से अधिक मतदान केंद्रों पर बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहे।

जीत से खुश विजयन ने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं के समक्ष कहा, "हमारे खिलाफ झूठी अफवाह फैलाई गई, लेकिन लोगों ने हमें पूर्ण सहयोग दिया और इस तरह हमारी जीत हुई।"

ये भी देखें : उपचुनावों के नतीजों से कांग्रेस खुश, बोली- यह BJP साम्राज्य के अंत की शुरुआत

उन्होंने कहा कि इन नतीजों को वाममोर्चे के कार्यक्रमों, नीतियों और शान के खिलाफ हरी झंडी के तौर के देखा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि हमारे राज्य में एक नई राजनीतिक संस्कृति शुरू हो गई है, जहां मतदाता सांप्रदायिक घटनाक्रमों से दूर रहे और वे विकास के इच्छुक हैं।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story