×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

छत्तीसगढ़ चुनाव: बीजेपी और कांग्रेस के टारगेट पर किसान, गाय और महिला

Rishi
Published on: 14 Nov 2018 4:46 PM IST
छत्तीसगढ़ चुनाव: बीजेपी और कांग्रेस के टारगेट पर किसान, गाय और महिला
X

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस गाय, किसान और महिलाओं को बड़ा चुनावी मुद्दा बना रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस वोटरों को पाने पक्ष में लामबंद करने के लिए घोषणा- पत्र में लोकलुभावन ऑफर दे रहे हैं।



ये भी देखें :विहिप: चंपत राय ने किया 25 नवंबर को अयोध्या आने का आग्रह

ये भी देखें :कृपया ध्यान दें! शशि थरूर बता रहे हैं कैसे चायवाला बना पीएम

ये भी देखें :कश्मीर मामले में पाकिस्तान को उसकी हैसियत बता दी अफरीदी ने, जानिए कैसे

ये भी देखें :वीडियो वायरल: बीजेपी नेता ने दरोगा की दी धमकी, कहा- तुमको अगर हम भंगी न बना दिए तो…

ये भी देखें :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ बोले- राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं



जानिए क्या हैं इस बार के ऑफर

कांग्रेस और बीजेपी के घोषणा- पत्र का बारीकी से अध्यन करने के बाद हमें जो पता चला वो आपको बताते हैं।

  1. बीजेपी के घोषणा-पत्र में लघु एवं सीमांत किसानों को पेंशन, माओवाद से मुक्ति को विशेष स्थान दिया है।
  2. कांग्रेस के घोषणा-पत्र में किसानों की कर्ज-माफी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के तहत अनाज मूल्यों का निर्धारण और शराब की बिक्री पर रोक को विशेष तौर पर स्थान मिला है।
  3. दोनों ही दलों ने धान और मक्के पर नई एमएसपी लागू करने की बात कही है।
  4. 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को 1 हजार रुपये की मासिक पेंशन, खेती को मनरेगा जोड़ना, जमीन अधिग्रहण के बदले बड़ी रकम अदा करने का वादा और स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक मदद भी शामिल हैं।
  5. दोनों दलों ने गाय और दूसरे जानवरों की सुरक्षा को भी स्थान दिया है।
  6. बीजेपी ने सभी डिविजन में गऊशाला बनाने की बात उठाई है। कम ब्याज़ पर पशुपालन के लिए 5 लाख रुपये तक के लोन का वादा भी भी शामिल है। डेरी उद्योग के लिए 60 फीसदी तक की सब्सिडी का ऐलान भी शामिल है। हर ज़िले में मॉडल पशु चिकित्सालय भी खोलने की बात है।
  7. कांग्रेस ने भी गायों के लिए पशुशाला बनाने की बात घोषणा-पत्र में कही है। आवारा पशुओं के लिए शेड का निर्माण और सभी जिलों में कॉपरेटिव सोसाइटी बनाने का वादा है।
  8. बीजेपी ने अपने घोषणा-पत्र में गांवों में सड़क, बिजली और बाजार को बेहतर बनाने की बात है। ऑर्गेनिक फॉर्मिंग को बढ़ावा देने के लिए बड़ी मात्रा में सब्सिडी देने की बात है। फल और सब्जियों की ऑर्गेनिक खेती करने वालों को 20 लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज के दिया जाएगा। महुआ, चिरौंजी भी बीजेपी के घोषणा-पत्र में शामिल हैं।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story