×

पढ़ाई के दबाव में 8वीं के स्टूडेंट ने दी जान,आपको रुला देगा सुसाइड नोट

Admin
Published on: 4 April 2016 12:10 PM GMT
पढ़ाई के दबाव में 8वीं के स्टूडेंट ने दी जान,आपको रुला देगा सुसाइड नोट
X

वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र के माधोपुर में 8वीं के एक स्टूडेंट ने पढ़ाई के दबाव में आकर फांसी लगा ली। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें मां-बाप से उनका सपना पूरा न कर सकने के लिए माफी मांगी है।

सोमवार सुबह जब दोस्‍तों ने उसके कमरे का दरवाजा खोला तो अनय का शव पंखे से लटक रहा था। दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस और घरवालों की दी।

ये है अनय का सुसाइड नोट-

सुसाईड नोट सुसाइड नोट

'मां हर जनम में तेरा बेटा बनकर आऊंगा '

अनय के सुसाइड नोट को देखकर नहीं लगता कि ये किसी आठवीं कक्षा के स्टूडेंट ने लिखा है। अनय ने नोट में अपने सुसाइड के वक्त तक की बात की है। जो रात के 1:15 बजे का है। अनय ने लिखा है कि 'मां हर जनम में तेरा बेटा बनकर आऊंगा। मैं तुझे हर जनम में मिलूंगा प्यारी मां।'

'पापा मैं नहीं पूरा कर सका आपका सपना'

अनय ने अपने पिता से मांफी मांगते हुए लिखा है कि वह उनका सपना पूरा नहीं कर पाया।

मर कर स्वर्ग जाना चाहता हूं

अनय ने लिखा, 'मर कर स्वर्गलोक जाना चाहता हूं। मेरी जेब में सुसाइड नोट है। इसे पढ़कर मेरी लाश को मेरे माता-पिता के पास घर भेज देना।'

पढ़ाई के लिए पिता और भाई ने बनाया था दबाव

-अनय के दोस्त मुलायम की मानें तो दो मार्च को अनय के पिता और भाई उसके कमरे पर आए थे।

-उन्होंने पढ़ाई के लिए अनय को डांटा था।

-साथ ही बताया था कि उसकी पढ़ाई पर बहुत पैसे खर्च हो रहे हैं।

-अगर वो नहीं पढ़ेगा तो सब पैसा बर्बाद हो जाएगा।

-पिता ने मैथ्स की कॉपी देखकर काफी डांट लगाई थी।

-उसके बाद से ही अनय परेशान रह रहा था।

Admin

Admin

Next Story