TRENDING TAGS :
बैठक में बोलते हुए रो पड़े अखिलेश, बोले- पिताजी को यूपी चुनाव जीतकर दूंगा तोहफा
लखनऊ: समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने आवास 5-केडी पर बैठक कर रहे हैं। बैठक में विधायकों को संबोधित करते हुए अखिलेश की आंखें भर आईं और वो अपने आंसू नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा, ''मैं नेताजी से अलग नहीं हूं। यूपी चुनाव जीतकर उन्हें तोहफा दूंगा। वो मेरे पिता हैं और हमेशा रहेंगे। मैं कल भी उनका सम्मान करता था, आज भी करता हूं और हमेशा करता रहूंगा। मैं हमेशा पिताजी के साथ खड़ा रहूंगा। यह पार्टी उनकी बनाई हुई है और मैं उसे टूटने नहीं दूंगा।''
तुम्हारे खिलाफ होता तो सीएम क्यों बनाता ? : मुलायम
वहीं, सपा परिवार के करीबी और मंत्री आजम खान के साथ सीएम अखिलेश मीटिंग को बीच में रोककर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचे। वहां पहुंचते ही सबसे पहले सीएम अखिलेश ने बेटे का फर्ज अदा करते हुए मुलायम सिंह के पैर छुए। नेताजी ने भी एक पिता की तरह उन्हें विजयी भव: का आर्शीवाद दिया। अखिलेश ने मिलते ही मुलायम काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि अगर मैं तुम्हारे खिलाफ होता तो तुम्हें सीएम क्यों बनाता। मैं कभी तुम्हारे खिलाफ नहीं रहा।